मोरक्को में जोरदार भूकंप से मचा भीषण तबाही, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुःख
मोरक्को में बीतें देर रात शुक्रवार को भयानक भूकंप आने से भीषण तबाही मच गई इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख जताया

लखनऊ । मोरक्को में बीतें देर रात शुक्रवार को भयानक भूकंप आने से भीषण तबाही मच गई इस भूकंप में कई इमारतें ढह गई इमारत में दबने के कारण अब तक 632 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग घायल बताये जा रहे है, कुछ लोग इमारत के नीचे अभी भी दबे हुए हैं भूकंप से हुए इस विनाश को देखते हुए मरने वालों का संख्या और भी बढ़ने की सम्भावना जताई जा रही है।
फिलहाल दबे हुए लोगों को निकालने के लिए बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस प्रभवशाली भूकंप का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लोगों को सड़कों पर भागते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है।
आपको बता दें कि भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है। भूकंप इतना जोरदातर था कि इसका असर भूकंप के केंद्र से लगभग 350 किलोमीटर दूर राजधानी रबात में भी महसूस किया गया। उत्तर अफ्रीका में 120 सालों में आए भूकंप में यह सबसे प्रभावशाली भूकंप माना जा रहा है फिलहाल घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है।
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मोरक्को में आए हुए भूकंप से अपनी संवेदना व्यक्त की उन्होंने कहा कि ‘मोरक्को में भूकंप के कारण हुई जानमाल की हानि से अत्यंत दुख हुआ. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं मोरक्को के उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. भारत इस कठिन समय में मोरक्को को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है।