जवाहर नवोदय विद्यालय में आकाशीय बिजली गिरने से 7 बच्चे बेहोश अस्पताल में भर्ती

लखनऊ । संतनगर थाना क्षेत्र के पटेहरा कलां स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे आकाशीय बिजली गिरने सात छात्र-छात्राएं झुलस गए। सभी को पीएचसी पटेहरा में कराया भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
विद्यार्थी परिसर स्थित मेस से खाना खाकर अपने-अपने छात्रावास में जा रहे थे। उसी दौरान तेज गरज व चमक के साथ बारिश होने लगी। इस बीच दोनों हॉस्टल के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरी। बच्चे मेस और हॉस्टल के बीच मैदान में थे। इस दौरान नैंसी (11), शिवांशी (13), आदर्श (11), रिया (11), चांदनी (11), आकांक्षा (11), आदिति (12) झुलस गए।
जानकारी होते ही विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। प्राचार्य डॉ. एसपी त्रिपाठी के साथ अध्यापकों ने सभी घायल छात्र-छात्राओं को आनन-फानन में पटेहरा पीएचसी पहुंचाया। विद्यालय के शिक्षक डॉ. वाजिद जमील ने बताया कि बच्चों का इलाज किया जा रहा है। सभी खतरे से बाहर हैं। आकाशीय बिजली से विद्यालय के जनरेटर समेत कई उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए हैं।