मुख्य्मंत्री आवास और 1090 चौराहे के बीच मुख्य सड़क धंसी, इस रूट की बसें रद
कमिश्नर रोशन जैकब सुबह 5 बजे नगर निगम कमिश्नर इंद्रजीत सिंह के साथ फील्ड में उतर कर शहर का निरिक्षण कर रहे है

लखनऊI राजधानी लखनऊ में बारिश आफत बनकर बरस रही है। रात में शुरू हुई मूसलाधार बारिश से मुख्य्मंत्री आवास और 1090 चौराहे के बीच की मुख्य सड़क धंसी गयी I शहर की कॉलोनियां जलमग्न हो गईं। कई इलाकों बिजली सप्लाई ठप है। शहर के अधिकांश हिस्सों में बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित रही। शहर के कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति अभी भी सामान्य नहीं हुई है, जिसमें वीवीआईपी इलाकों जैसे गोमती नगर, महानगर आदि के कुछ हिस्से भी शामिल हैं। डीएम ने मौसम विभाग की चेतावनी पर लोगों को घर न निकलने की सलाह दी है।
कमिश्नर रोशन जैकब सुबह 5 बजे नगर निगम कमिश्नर इंद्रजीत सिंह के साथ फील्ड में उतरे, उन्होंने जानकीपुरम क्षेत्र, मुंशीपुलिया का दौरा किया, उन्होंने जानकीपुरम के पंपिंग स्टेशनों का भी दौरा किया, यह देखने के लिए कि ये पंप काम कर रहे हैं या नहीं।
इंदिरानगर, एलडीए कालोनी, राजाजीपुरम में सड़कों पर कई जगह गड्ढे हो जाने की सूचना मिली है। गोमती नगर में भारी जलभराव है। जानकीपुरम सेक्टर एफ, चौक, फैजुल्लागंज, एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड, आशियाना में जलभराव है। विक्रमादित्य मार्ग, कालिदास मार्ग जैसे वीवीआईपी क्षेत्रों से भी जल जमाव की सूचना मिली थी, जहां मंत्री आलीशान बंगलों में रहते हैं।
गोमतीनगर विस्तार में जलभराव से नागरिक घरों में कैद होकर रह गए हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण के द्वारा इस क्षेत्र की नालियों को नाले से न जोड़ने के कारण यहां जलभराव हुआ है। सेक्टर 6, गोमतीनगर विस्तार में लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से नाले का निर्माण कराया जा रहा है परन्तु मेला ग्राउंड के पास नाले को न जोड़ने के कारण जलभराव की समस्या बनी। जलभराव की समस्या के निदान हेतु लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिससे नागरिक अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं।
सुबह लखनऊ पहुंचने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें बारिश के चलते लखनऊ नहीं पहुंची। इनमें नई दिल्ली-लखनऊ एसी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, मुंबई से लखनऊ आने वाली पुष्पक एक्सप्रेस, जम्मू से आने वाली सियालदह एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस और पंजाब एक्सप्रेस तीन से पांच घंटे देरी से चल रही है। इससे लखनऊ उतरने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।
वही चारबाग रेलवे स्टेशन के पटरियों पर पानी भरने से ट्रेनों को आउटर पर रोका गया और ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदलने की सूचना प्रसारित करने से यात्रियों की मशक्कत करना पड़ा। लखनऊ से दिल्ली, बनारस और प्रयागराज की बसें यात्री आभाव में रद्द कर दी गई।