राज्य
Trending

मध्यप्रदेश : पीएम मोदी ने  I.N.D.I.A गठबंधन पर किया प्रहार 

जनसभा को सम्बोधित करते मोदी ने कहा-एक तरफ आज का भारत दुनिया को जोड़ने का सामर्थ्य दिखा रहा है तो वहीं आज का भारत विश्व मित्र के रूप में सामने आ रहा है

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश पहुँच चुके है जहाँ पर पीएम मोदी का स्वागत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया। आपको बता दें कि पीएम मोदी का मध्यप्रदेश में इस साल का 6वां दौरा है। इस दौरान मध्य प्रदेश के वीना को 50,700 करोड़ रुपए की लागत वाली 10 नई परियोजनाओं की सौगात दी है। इसके अलावा राज्य के बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का आधारशिला रखी।

इन प्रोजेक्ट में नर्मदापुरम के ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र, आईटी पार्क-3 व 4 इंदौर, मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम, 6 इंडस्ट्रियल पार्क शामिल हैं। इन इंडस्ट्रियल पार्को के नाम नर्मदापुरम, गुना, शाजापुर, मऊगंज, आगर-मालवा और मक्सी है। बता दें कि इस योजना से युवाओं को फायदा मिलेगा।

पीएम मोदी ने I.N.D.I.A गठबंधन पर जोरदार हमला बोला

प्रधानमंत्री पीएम मोदी मध्य प्रदेश के वीना में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने I.N.D.I.A गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि, एक तरफ आज का भारत दुनिया को जोड़ने का सामर्थ्य दिखा रहा है तो वहीं आज का भारत विश्व मित्र के रूप में सामने आ रहा है, दूसरी तरफ कुछ ऐसे दल भी हैं, जो देश के समाज को विभाजित करने में जुटे हैं।

I.N.D.I.A गठबंधन को कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं। इनका नेता तय नहीं है और नेतृत्व पर भी भ्रम है। पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन की बैठकों को लेकर कहा कि मुंबई की मीटिंग में नेताओं ने इसकी रणनीति बनाई कि घमंडिया गठबंधन कैसे काम करेगा, और उन्होंने अपना हिडन एजेंडा भी तय कर लिया है।

ये घमंडिया गठबंधन उस सनातन को, संस्कारों को समाप्त करने का संकल्प लेकर आए हैं। यह सनातन की ताकत थी कि झांसी की रानी अंग्रेजों को यह कहकर ललकार पाई कि मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी.’ प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ‘जिस सनातन को गांधी जी ने जीवन पर्यंत माना  I.N.D.I.A गठबंधन के घमंडिया लोग उस सनातन परंपरा को समाप्त करना चाहते हैं, जिस सनातन से प्रेरित होकर स्वामी विवेकानंद ने समाज की विभिन्न बुराइयों के प्रति लोगों को जागरुक किया।  इसके अलावा इस सभा में पीएम मोदी ने पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट, सनातन धर्म, और कोरोना संकट जैसे कई मुद्दे पर चर्चा की।

मध्य प्रदेश के बाद प्रधानमंत्री मोदी चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के लिए जायेंगे ,जहाँ पर रायगढ़ जिलें में सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे और लगभग 6,350 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को भी राज्य के लोगों को समर्पित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी केंद्र की स्वास्थ्य सेवा पहल के तहत छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में बनाए जाने वाले 50 बिस्तरों वाले हर ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ की आधारशिला भी रखेंगे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button