‘लायंस क्लब प्रतिष्ठान’ ने मेडिकल कॉलेज में की नि:शक्त तीमारदारों की भोजन सेवा
‘'लायंस क्लब प्रतिष्ठान' व समस्त मित्तल परिवार ने नर सेवा नारायण सेवा के मिशन को आगे बढ़ाने में सहयोग किया

लखनऊ। मानवता की सेवा के लिए तत्पर आगे रहने वाले ‘लायंस क्लब प्रतिष्ठान’ व समस्त मित्तल परिवार की ओर से सोमवार को मेडिकल कॉलेज लखनऊ में कैंसर व असाध्य रोगों से पीड़ित नि:शक्त तीमारदारों की भोजन सेवा कर नर सेवा नारायण सेवा के मिशन को आगे बढ़ाने में सहयोग किया। आप को बताते चले कि ‘लायंस क्लब प्रतिष्ठान’ विभिन्न प्रकार की सेवा परियोजनाएं बनाते हैं और उनमें भाग लेते हैं‚ जो ‘लायंस क्लब प्रतिष्ठान’ स्थानीय समुदायों की आवश्यकताओं को पूरा करती हैं।
जैसे धर्मशालाओं को दान या सामुदायिक अभियान, रक्तदान शिविर, आंखो का चेकअप एवं ऑपरेशन शिविर, डायबिटीज चेकअप शिविर से मानवता की सेवा को साकार कर रही है ।इस दौरान फ़ूडमैंन विशाल सिंह ने लायंस क्लब लखनऊ की सराहना की । उन्होंने बताया कि साथियों ‘लायंस क्लब प्रतिष्ठान’ संगठन के लिए अपने समस्त सहयोगीगण लगातार विजयश्री फाउंडेशन प्रसादम सेवा को आशीर्वाद प्रदान करते रहते है। ये आपके ही प्रयासों का सुखद परिणाम है कि कई सेवा भावी लोग इस मिशन में जुड़कर सेवा परमो धर्म: के विचार को आगे बढ़ा रहे हैं। साथियों मानव सेवा का ये पुनीत मिशन समाज के विद्वान सेवाभावी परिवारों के सहयोग से संभव हो पाता है।
इस भोजन सेवा के दौरान मित्तल परिवार ने फ़ूडमैंन विशाल सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा की मानव समाज के हृदय के अंदर हमेशा सेवा भाव होना अति आवश्यक है सेवाभाव से जहा समाज के अंदर फैली कुरीतियां समाप्त होती हैं वही आपसी सौहार्द, अमन चैन शाति के साथ -साथ समाज का विकास भी होता है। हमे मानवता को भूलना नहीं चाहिए। मानव समाज में सबसे कमजोर दबे, कुचले, गरीबों और जरूरतमंदों लोगों की सेवा ही असली पूजा है। वास्तव में सेवा भाव है कर्म नहीं। इस कारण प्रत्येक परिस्थिति में योग्यता, रुचि तथा सामर्थ्य के अनुसार सेवा हो सकती है। सच्चे सेवक की दृष्टि में में कोई भी गैर नहीं होता।
फ़ूडमैंन विशाल सिंह ने ‘लायंस क्लब प्रतिष्ठान’ द्वारा नि:शक्त तीमारदारों की भोजन सेवा कर नर सेवा नारायण सेवा के मिशन को आगे बढ़ाने में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यह हमारे संगठन का सौभाग्य है कि ‘लायंस क्लब प्रतिष्ठान’ जैसे संगठन का आशीर्वाद और मार्गदर्शन मिलता है इस मिशन के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों का पेट भरने में सहायता के लिए सदैव तैयार रहते हैं।
साथियों आज विजयश्री फाउंडेशन प्रसादम सेवा के माध्यम से लखनऊ के 3 अस्पताल मेडिकल कॉलेज लखनऊ, बलरामपुर अस्पताल लोहिया संस्थान लखनऊ में दोपहर के समय लगभग 1000 निःशक्त तीमारदारों को निःशुल्क भोजन सेवा की जाती है।साथियों ये कितना सार्थक विचार है कि अस्पतालों में दर्द से जूझ रहे जरूरतमंद लोगों की भोजन सेवा कर उनकी इस मुश्किल घड़ी में मरहम लगाने का सार्थक प्रयास लगातार चलता रहता है और ऐसा ही सार्थक प्रयास आपका समस्त परिवार समय-समय पर जारी रखता है।
बताते चले कि विजयश्री फाउंडेशन- प्रसादम सेवा लगातार 15 वर्षों से अस्पतालों में अपने परिजनों का इलाज कराने आने वाले नि:शक्त तीमारदारों, जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रही है जिसके चलते विशाल सिंह को फ़ूडमैन की उपाधि मिली है।कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान फूडमैन विशाल सिंह द्वारा राहत एवं आपदा आयुक्त कार्यालय, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, यूपी रोडवेज, आयुष विभाग नगर निगम के साथ मिलकर साढे़ सात लाख से से अधिक जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई गई थी। इसी के साथ महामारी की दूसरी लहर में जिला प्रशासन ने डीआरडीओ अटल बिहारी वाजपेई कोविड अस्पताल, हज हाउस कोविड-19 हस्पताल में तीमारदारों, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी सुरक्षा कर्मचारी आदि की निःशुल्क भोजन सेवा की जिम्मेदारी बखूबी निभाई।