प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिन पर कवि सम्मेलन का आयोजन
यूपी एंथम लिखने वाले राजभवन में तैनात इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने अपनी खूबसूरत रचना से लोगों का मन मोह लिया।

लखनऊ। सामाजिक संस्था प्रगति विचारधारा फाउंडेशन ने रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 73वां जन्मदिन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के साथ मनाया। वन स्टॉप सेंटर लोकबंधु अस्पताल में हुए कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह थे।
जब सफर पांव में चले जाएं कविता पढ़कर बहराइच से आए मशहूर कवि योगेन्द्र योगी ने लोगों का दिल जीता तो वहीं तुम्हारा साथ हिन्दी में ये दिन और रात हिन्दी में पढ़कर बस्ती के कवि लोकेश त्रिपाठी ने खूब तालियां बटोरी।
यूपी एंथम लिखने वाले राजभवन में तैनात इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने अपनी खूबसूरत रचना से लोगों का मन मोह लिया। प्रमुख कवियों में मुंबई से यूबी सिंह, लखनऊ से सुधा मिश्रा, वंदना विशेष व मधु पाठक माझी, दिल्ली से गीतिका चतुवेर्दी, वाराणसी से श्रवण कुमार, बाराबंकी से डा ओम शर्मा ओम, सिद्धार्थनगर से आई रंगोली पाण्डेय व विपुल मिश्रा ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को अपनी रचनाओं से और खास बना दिया। मशहूर हास्य कवि सर्वेश अस्थाना ने समां बाधा। कवि सम्मेलन में एमएलसी पवन सिंह चौहान, प्रगति फाउण्डेशन की अध्यक्ष नेहा खरे, भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ अवध के संयोजक मुकेश मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे।