कलयुगी पुत्र ने माता-पिता को कुल्हाड़ी से मार डाला
पुलिस अधीक्षक चारू निगम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कियाI

औरैया I कलयुगी पुत्र ने जमीन न मिलने पर अपने माता-पिता को कुल्हाड़ी से मार डाला और फरार हो गया। यह खौफनाक कांड दिव्यापुर थाना क्षेत्र के पुरानी दिबियापुर का है। जैसे ही उसके छोटे भाई सर्वेश ने अपने माता-पिता को खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा पाया तो चीख पुकार शुरू हो गई।
आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दिबियापुर थाने की पुलिस स्थल पर पहुंच गई और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक चारू निगम भी मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण कियाIवही मौके से हत्या करने वाला फरार है। फिलहाल पुलिस की कई टीम लगा दी गई है। घटना जल्द किया जाएगा खुलासा।
घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि एक गांव है पुराना दिबियापुर नाम से जो दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत है। सर्वेश के द्वारा बताया गया कि इनका बड़ा भाई रमाकांत जो माता-पिता को कुल्हाड़ी मार कर हत्या करती है। बॉडी का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। रमाकांत अभी मौके से फरार है। इसके लिए टीमें लगा दी गई है। इन लोगों का जमीनी विवाद है। जिसमें दो भाइयों को जमीन दी थी और बड़े भाई को जमीन नहीं दी थी। इसी विवाद को लेकर कुल्हाड़ी मार कर अपने माता-पिता की हत्या कर दी है।