विश्व कप के लिए भारतीय टीम घोषित,सैमसन, प्रसिद्ध व तिलक को जगह नहीं
रोहित शर्मा टीम की कप्तानी संभालेंगे जबकि उपकप्तान हार्दिक पंड्या होंगे

मुंबई I क्रिकेट विश्वकप 2023 के लिए मंगलवॉर को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भारतीय टीम की घोषणा की। लंबे समय की प्रतिक्षा के बाद चयनकर्ता समिति के प्रमुख अजित अगरकर ने टीम की घोषणा करते हुए बताया कि रोहित शर्मा टीम की कप्तानी संभालेंगे। वहीं उपकप्तान हार्दिक पंड्या होंगे।
इसके अलावा बीसीसीआई की ओर से जारी 15 खिलाड़ियों में शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव के नाम शामिल हैं।
विश्व कप दल में सैमसन, प्रसिद्ध और तिलक को जगह नहीं
एशिया कप दल में शामिल 17 सदस्यीय सदस्यों में से तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा भी विश्व कप दल में जगह नहीं बना पाए हैं। सैमसन भी रिज़र्व के रूप में एशिया कप दल में शामिल थे, लेकिन पाकिस्तान के ख़िलाफ़ इशान किशन की 82 रन की पारी ने उनके शामिल होने की सभी संभावनाओं को ध्वस्त कर दिया। हालांकि सूर्यकुमार यादव अपना जगह बचाने में क़ामयाब हुए हैं। वह टीम में अतिरिक्त बल्लेबाज़ के रूप में शामिल होंगे।
विश्व कप के लिए 5 सितंबर तक टीम की घोषणा करनी है, जबकि 28 सितंबर तक इसमें बदलाव किए जा सकते हैं। इसके बाद बदलाव करने के लिए टीमों को आईसीसी की मंज़ूरी की ज़रूरत होगी।