‘इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड कंपनी’ ने लोहिया इंस्टीट्यूट में की नि:शक्त तीमारदारों की भोजन सेवा की
इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड कंपनी के मालिक श्री आनंद स्वरूप अग्रवाल बहुत ही सरल, मृदुल सेवा विचार व्यक्तित्व के धनी

लखनऊ। विजयश्री फाउंडेशन-प्रसादम सेवा के संरक्षक इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड कंपनी के मालिक श्री आनंद स्वरूप अग्रवाल की ओर से आज लोहिया इंस्टीट्यूट में कैंसर व असाध्य रोगों से पीड़ित नि:शक्त तीमारदारों की भोजन सेवा की।
इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड कंपनी को सेवा संस्कार अपने माता-पिता से विरासत में मिले है आपने अपने परिवार की सेवा भाव की विरासत व जानी मानी इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड कंपनी को आगे बढ़ाने का काम बखूबी कर रहे है। आपमे सेवा भाव ऐसा समाया है कि वो जरुरतमंदो की हर समय भरसक मदद करते रहते है।
अपने इसी सेवा भाव के चलते इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड कंपनी आज असहाय तीमारदारों को भोजन सेवा का प्रसाद ग्रहण कराने का पुण्य कार्य किया। इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड कंपनी के मालिक श्री आनंद स्वरूप अग्रवाल जी विराट व्यक्तित्व व सेवा संस्कारों के धनी है और पत्रकारिता लखनऊ की एक जानी-मानी कंपनी मालिक के साथ समाज सेवा में हरदम सक्रिय रहकर सेवा मिशन को बल प्रदान करते रहते है। आप नर सेवा नारायण सेवा के इस पुनीत मिशन में भी अपना सतत मार्गदशन व सहयोग प्रदान करते रहते है।
आपका परिवार भी संस्कार व सेवा भाव का धनी है और आप हर समय यह कोशिश करते रहते है कि इस मिशन के माध्यम से अधिक से अधिक लोग की सेवा हो सके।इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड कंपनी के मालिक श्री आनंद स्वरूप अग्रवाल जी बहुत ही सरल, मृदुल, सेवा विचार व्यक्तित्व के धनी है आपका हमेशा यह प्रयास रहता है कि आप के संपर्क में आने वाले व्यक्ति की हर संभव मदद की जा सके।
इस बारे में इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड कंपनी के मालिक श्री आनंद स्वरूप अग्रवाल ने कहा कि दूसरों की सेवा करने में ही सच्ची खुशी मिलती है। मेरे लिए इस पुनीत कार्य में सहभागी बन नर सेवा नारायण सेवा विचार को बढ़ाने की बड़ी पहल का साझेदार बनना मेरे लिए काफी अनमोल पल है।
इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड लखनऊ ,लखनऊ की एक जानी-मानी कंपनी है। आपके माध्यम से विजय श्री फाउंडेशन को रैन बसेरे में भी मदद की जाती है। श्री आनंद स्वरूप अग्रवाल जी सेवा विचार व्यक्तित्व के धनी हैं, और जरूरतमंद लोगों की संभव मदद करते रहते हैं कोविड-19 काल के दौरान उन्होंने विजयश्री फाउंडेशन जिसके माध्यम से 7.30 लाख से अधिक जरूरतमंद लोगों को सेवा करने में सहायता प्रदान की।
इस बारे में फूडमैन विशाल सिंह बताते है कि आपका यह पुनीत सेवा कार्य अपने परिजनों का इलाज कराने आये तीमारदारों की पीड़ा कम करने का एक सार्थक प्रयास है और आपने एक उदाहरण भी प्रस्तुत किया है कि लोगों को नर सेवा नारायण सेवा के इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर सहभागी बनने के लिए आगे आना चाहिए।
फूडमैन विशाल सिंह के अनुसार कोविड-19 महामारी के दौरान इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड कंपनी के मालिक श्री आनंद स्वरूप अग्रवाल ने ऐसी कई मुहिम चलाई जिनसे दूरदराज से आने वाले लाचार मजदूर असहाय लोगों को राहत पहुंचाई जा सके।
आप लखनऊ के आसपास गुजरने वाले लोगों की 24 घंटे जागरूक रहकर हर संभव मदद कर रहे थे और यह मेरा सौभाग्य है कि आपकी उस कड़ी में एक मैं भी छोटा सा सिपाही बनकर सेवा की ज्योत जला रहा था।
उन्होंने आगे कहा कि बड़े भाई श्री इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड कंपनी के मालिक श्री आनंद स्वरूप अग्रवाल जी का विशेष आशीर्वाद सहयोग मुझे प्राप्त रहा है जिसके माध्यम से आज विजय श्री फाउंडेशन प्रसादम सेवा विगत 15 वर्षों से आगे बढ़ लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में नि:शक्त तीमारदारों की निशुल्क भोजन सेवा कर रही है।
अब मेडिकल कॉलेज में लगभग 450 सौ से अधिक लोग संगठन द्वारा बनाए गए रैन बसेरे में आराम से रह कर अपने परिजनों का इलाज करा रहे हैं इन सभी सेवा कार्यों में श्री आनंद स्वरूप अग्रवाल के जानी –मानी इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड कंपनी से सेवा सहयोग मिलता रहा।यह आपका सेवा भाव ही है कि आपने आज इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड कंपनी की ओर से भी पहल करके मेडिकल कॉलेज लखनऊ में तीमारदारों की सेवा हेतु अपने परिवार से सेवा की जोत जलाई ।
फूडमैन विशाल सिंह ने इसके साथ ही श्री आनंद स्वरूप अग्रवाल एवं उनकी इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड कंपनी के सभी कमचारियों को पूरे संगठन की ओर से सलाम । ई परमपिता परमात्मा मां अन्नपूर्णा मां लक्ष्मी से कामना की कि आपके पूरे परिवार पर आनंद की वर्षा हो।
बताते चले कि जीवन में सबसे बड़ी सेवा है मानव सेवा। फूडमैन विशाल सिंह ने 15 साल पहले इसी विचार के साथ मानव सेवा के मिशन की शुरुआत की थी। उन्होंने शुरुआत में केजीएमयू में प्रसादम सेवा के माध्यम से नि:शक्त जनो की सेवा शुरू की।वो पिछले 15 साल से विजय श्री फाउंडेशन प्रसादम सेवा के माध्यम से शहर के विभिन्न अस्पतालों में जरूरतमंद तीमारदारों की निःशुल्क भोजन सेवा का काम कर रहे है जिसके चलते उन्हें फ़ूडमैन की उपाधि मिली।
कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दोरान फूडमैन विशाल सिंह द्वारा राहत एवं आपदा आयुक्त कार्यालय, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, यूपी रोडवेज, आयुष विभाग नगर निगम के साथ मिलकर साढे़ सात लाख से से अधिक जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई गई थी।इसी के साथ महामारी की दूसरी लहर में जिला प्रशासन ने डीआरडीओ अटल बिहारी वाजपेई कोविड अस्पताल, हज हाउस कोविड-19 हस्पताल में तीमारदारों, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी सुरक्षा कर्मचारी आदि की निःशुल्क भोजन सेवा की जिम्मेदारी बखूबी निभाई।