राजनीति
Trending

पुराने संसद में हुआ सांसदों का ऐतिहासिक फोटोशूट, लोकसभा,राज्यसभा सदस्य रहे मौजूद

नए संसद भवन मे जाने से पहले पुराने संसद भवन मे आज लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्यों का ऐतिहासिक फोटोशूट लिया गया।

लखनऊ । आज संसद का दूसरा दिन है और इस दूसरे दिन की विशेष सत्र की शुरुवात नए संसद भवन में शुरू हो चुका है। नए संसद भवन मे जाने से पहले पुराने संसद भवन मे आज लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्यों का ऐतिहासिक फोटोशूट लिया गया। इस फोटो सेशन मे पक्ष और विपक्ष के सभी 795 सांसद शामिल होते हुए नजर आए।

इस फोटो सेशन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ पार्लियामेंट के सभी सदस्य मौजूद रहे। इसके अलावा निर्मला सीतारमण, स्मृ‍ति ईरानी, अमित शाह, नितिन गडगरी जैसे कई नेता शामिल हुए।

गणेश चतुर्थी के दिन यानी कि आज 19 सितम्बर 2023 को हमारे देश को एक नया संसद भवन मिल गया है, बता दें कि आजादी के 75 साल बाद भारत को एक नया संसद भवन मिला। पुराने संसद भवन से सभी सांसद नए संसद भवन मे शिफ्ट हो चुके है। आज से ही संसद के सभी कामकाज भी शुरू हो चुका है। आज दोपहर लगभग 1 बजकर 15 मिनट पर  लोकसभा की कार्यवाही तो वहीं राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा। इस दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button