हमीरपुर : गांव पहुंचे इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा का जोरदार स्वागत
गृह जिले हमीरपुर पहुचे जहाँ सैकड़ों लोगों ने यमुना पुल पहुच कर गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया I

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश ने पिछले कुछ दशकों में कई माफिया, डॉन और अपराधियों का उत्थान और पतन देखा है। वर्तमान सरकार जहां अपराधियों की जान के पीछे पड़ी है, वहीं एक समय था जब प्रदेश में माफिया राज चरम पर था। उस समय, राज्य के एक पुलिस अधिकारी ने अपराधियों को खत्म करने की कसम खाई और एक ऐसे मिशन पर निकल पड़े जिसने राज्य में पुलिस कानून और व्यवस्था के लिए नए अध्याय लिखे।
वह पुलिस अधिकारी कोई और नहीं बल्कि अब सेवानिवृत्त अविनाश मिश्रा थे, इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा पर बनी बेव सीरीज की अपार सफलता के बाद मंगलवार को अपने रियल गुरु जी के साथ अपने गृह जिले हमीरपुर पहुचे अविनाश मिश्रा को लोगो ने जोरदार स्वागत किया Iपुलिस सर्विस से रिटायर होने के बाद अविनाश मिश्रा ने यहां अब आप लोगो की सेवा का मन बना लिया है I
स्व.पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हत्या की सुपारी लेने वाले पूर्वांचल के माफिया श्री प्रकाश शुक्ला और चम्बल के बीहड़ के आतंक का पर्याय बने निर्भर गुर्जर जैसे अपराधियो का एसटीएफ इस्पेक्टर रहते एनकाउंटर करने के चलते सुर्खियों में आये अविनाश मिश्रा अपनी वेब सीरीज की सफलता से खासे उत्साहित है I
वेब सीरीज में धमाल मचा रही रही फिल्म इंस्पेक्टर अविनाश के रियल हीरो अविनाश मिश्रा आज अपने गृह जिले हमीरपुर पहुचे जहाँ सैकड़ों लोगों ने यमुना पुल पहुच कर गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया I
हमीरपुर के रहने वाले है इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा ने एसटीएफ मे तैनाती के समय एक रिपोर्ट के अनुसार साल अविनाश मिश्रा ने पुलिस में सेवा देते हुए उन्होंने कुल 150 के करीब एनकाउंटर किए. जिसमें श्रीप्रकाश शुक्ला, सत्तू पांडेय, सचिन पहाड़ी, अवधेश शुक्ला, अशोक सिंह, महेंद्र फौजी, निर्भय गुर्जर, हसन पुड़िया जैसे कुख्यात माफिया और गैंगेस्टर शामिल थे I
अविनाश मिश्रा यूपी एसटीएफ के फाउंडिंग मेंबर हैं I एसटीएफ का गठन ही श्रीप्रकाश शुक्ला के एनकाउंटर के लिए किया गया थाI जिसने यूपी के तत्काली मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हत्या की सुपारी ली थीI श्रीप्रकाश शुक्ला के एनकाउंटर के लिए एसटीएफ टीम को प्रेसिडेंट मेडल मिला थाI जिसमें अविनाश मिश्रा भी सम्मानित किए गए थे I