
उज्जैन । बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में अर्धनग्न हालत में मिली 12 साल की मासूम बच्ची बेहोश हालत में मिली I मासूम बच्ची के साथ हुई इस बर्बरता से मानवता शर्मसार हो गयी I यह मामला सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र के मुरलीपुरा में एक नाबालिक बच्ची बेहोशी की हालत में मिली थी। आनन-फानन में पुलिस ने उसको स्थानीय चरक अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन बच्ची की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ जिसके चलते बच्ची को डॉक्टर ने इंदौर रेफर कर दिया। वहा के डाक्टरों ने बताया कि बच्ची के साथ रेप हुआ है I
इसके बाद पुलिस ने अपना खून देकर बच्ची की मदद की है। स्थानीय मीडिया ने बताया है कि नाबालिक बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स को अधिक नुकसान पहुंचने के कारण उसका खून बहुत बह चुका था। इस पूरी घटना से मानवता शर्मसार हो गई और पुलिस ने इस पर कड़ी कारवाही के निर्देश दिए है । पुलिस के मुताबिक बच्ची उत्तरप्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली है। वह फिलहाल खतरे से बाहर है। वह यह नहीं बता पा रही है वह कब और कैसे उज्जैन तक आई?
एसपी ने इस पूरे मामले में एसआईटी गठित की है। बताया जा रहा है कि नाबालिक बच्ची के दुष्कर्म के बाद उसे गहरी चोट लगी और उसने मदद की गुहार लगायी लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की है। पूरी घटना सीसीटीवी वीडियो में कैद हो गई है। उज्जैन के सांवराखेड़ी कॉलोनी में बच्ची खून से सनी ढाई घंटे तक भटकती रही।
स्थानीय मीडिया के अनुसार बच्ची ने घर के बाहर खड़े एक युवक से मदद भी मांगी, लेकिन युवक किसी तरह से मदद के लिए आगे नहीं आया। इसके बाद वो आगे बढ़ गई। पुलिस ने अब सीसीटीवी फुटेज के सहारे पूरे मामले की जांच कर रही है। मासूम के बेसुध हालत में मिलने पर लोगों ने डायल 100 को सूचना दी, जिसके बाद महाकाल थाना पुलिस घटना की जांच में जुटी।
फुटेज में देखा जा सकता है कि वह अर्धनग्न अवस्था में सडक़ पर मदद मांगती हुई नजर आ रही है लेकिन कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आता है और वो आगे बढ़ती रहती है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं यूपी पुलिस से भी सम्पर्क किया गया है।
इस शर्मनाक घटना के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, उज्जैन में एक छोटी बच्ची के साथ अत्यंत क्रूरतापूर्ण दुराचार का मामला देखकर रूह कांप जाती है।
12 साल की बेटी के साथ जिस तरह का दुष्कृत्य हुआ और जिस तरह से वह अर्धनग्न अवस्था में शहर के कई इलाकों में भागती रही और फिर बेहोश होकर सड़क पर गिर गई, उससे मानवता शर्मसार हो जाती है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपराधियों को सख्त सजा और पीड़ितों को उपचार के लिए 1 करोड़ की आर्थिक सहायता देने की भी मांग की।