
लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानि कि शनिवार को राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में ‘संकल्प सप्ताह’ का उद्घाटन किया। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम की शुरुवात जनवरी 2023 में पीएम मोदी के द्वारा किया गया। सप्ताह भर चलने वाले इस विशेष कार्यक्रम का मुख्य उद्देस्य 329 जिलों में 500 ब्लॉको में सुधार करना है। इस दौरान पीएम मोदी पंचायत और ब्लॉक स्तर के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की।
प्रधानमंत्री संकल्प सप्ताह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, इस सोच से हमें बाहर आना है कि सबकुछ सरकार ही करेगी, समाज की शक्ति सबसे बड़ी शक्ति होती है। जिन जिलों में समाज को जोड़ने की ताकत है, मेरा अनुभव है, वहां परिणाम जल्दी मिलते हैं। यही कारण है कि आज स्वच्छता अभियान ने अपनी जगह बना ली है और एक वातावरण बन गया है कि गंदगी नहीं करनी है। इसके अलावा पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश के 112 जिलों में 125 करोड़ से अधिक लोगों की ज़िंदगी को बदल दिया है, जीवन की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।
आपको बता दें कि तीन अक्टूबर से नौ अक्टूबर तक मनाए जाने वाले ‘संकल्प सप्ताह’ में हर दिन विशिष्ट विकास थीम को समर्पित है, जिस पर सभी आकांक्षी ब्लॉक काम करेंगे। पहले छह दिनों की थीम में ‘संपूर्ण स्वास्थ्य’, ‘सुपोषित परिवार’, ‘स्वच्छता’, ‘कृषि’, ‘शिक्षा’ और ‘समृद्धि दिवस’ शामिल हैं। सप्ताह के अंतिम दिन यानी नौ अक्टूबर, 2023 को पूरे सप्ताह के दौरान किए गए कार्यों का ‘संकल्प सप्ताह-समावेश समारोह’ उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।