लखनऊ । दिल्ली के करोल बाग इलाके में बुधवार रात को एक कपड़ा गोदाम में भीषण आग लग गयी, आग लगने से आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल अभी कूलिंग का काम जारी है।
वहां के लोगों ने बताया कि आग की लपटे जब ऊपर उठने लगी तो आग का धुंआ गुब्बारे का रूप ले लिया जिससे लोग काफी घबरा गए। गोदाम में आग लगने के क्या कारण थे अभी इसकी कोई सूचना नहीं मिली। दिल्ली अग्निशमन विभाग के डिविजनल ऑफिसर वेद पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।