डेनियल तूफान ने लीबिया में मचायी तबाही, बाढ़ से 2000 लोगों की मौत, हजारों लापता !
मोरक्को के बाद अब एक और देश लीबिया में भी प्रकृति का भयानक मंजर देखने को मिला डेनियल तूफान और बाढ़ ने ऐसी भयानक तबाही मचाई कि 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी तो वहीं 5000 से ज्यादा लोग लापता हैं।।

लखनऊ। इस साल दुनिया के कई देशों को भीषण आपदाओं का सामना करना पड़ा है, इसी बीच मोरक्को के बाद अब एक और देश लीबिया में भी प्रकृति का भयानक मंजर देखने को मिला। बता दें कि इस देश में डेनियल तूफान और बाढ़ ने ऐसी भयानक तबाही मचाई कि 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी तो वहीं 5000 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहें हैं। इन सभी के बीच पूर्वी इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। आपको बता दें कि डेरना शहर में बने बांध टूट जाने से बाढ़ आ गई, जिससे कई बहुमंजिला इमारतें ताश कि पत्तों की तरह बह गया। फिलहाल लोगों को तलाशने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
सोशल मीडिया पर लीबिया में मची तबाही का वीडियो आया सामने
इसी बीच सोशल मीडिया पर इस भयानक मंजर का वीडियो वायरल है, जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से इस भयानक मंजर में डूबी हुई कारें, ढहीं हुई इमारतें और सड़कों पर पानी की तेज धार दिखाई दे रही है तूफान के इस कहर ने पूरे इलाके को बहा दिया और कई घरों को बर्बाद कर दिया, साथ ही डेरना शहर में बने बांध टूट गये। तुर्किये ने राहत बचाव कार्य के लिए लीबिया में तीन विमान भेजे गए। बता दें कि बीते 5 दिनों से भारी बारिश होने से ऐसी तबाही देखने को मिली।
सीएनएन ने लीबियाई समाचार एजेंसी LANA का हवाला देते हुए बताया, “ओसामा हमद ने प्रेस बयानों में कहा कि मूसलाधार बारिश के कारण समुद्र में आई लहरों में हजारों घर बह गए और उनमें रहने वाले लोग गायब हो गए. लीबिया में स्थिति भयावह बनी हुई है। इस आपदा को देखते हुए सरकार ने देश में इमर्जेन्सी का ऐलान कर दिया इसके अलावा सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है।