सड़कों की दुर्दशा देख भड़के सीएम योगी, अधिकारी हुए उनके गुस्से का शिकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को लखनऊ में आरएसएस की एक बैठक में शामिल होने जा रहे थे, इसी दौरान उनके काफिले की एक गाड़ी गड्ढे में फंस गई।

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने का निर्देश अधिकारियों को समय-समय पर जारी करते रहते है। जहां कहीं भी गडढ़े हैं या सड़कें खराब है, उन इलाकों में प्रशासन की विशेष नज़र रहती है। ऐसा ही एक मामला लखनऊ में तब देखने को मिला जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को लखनऊ में आरएसएस की एक बैठक में शामिल होने जा रहे थे, कि इसी दौरान देवा रोड पर, उनके काफिले की एक गाड़ी गड्ढे में फंस गई।
सीएम का काफिला रुकते देख अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई, मौके पर स्थानीय प्रशासन के अलावा नगर निगम के बड़े और जिम्मेदार अधिकारी पहुँच गये। रास्ते में गड्ढ़ा और गंदगी देखकर सीएम योगी काफी नाराज हो गये और अधिकारियों को मौके से जमकर फटकार लगा दी। इस दौरान सीएम योगी का गुस्सा देख अधिकारी भय से घबरा गए। शाम सात बजे पूरा अमला सड़क को ठीक करने के लिए दौड़ पड़ा और रातों रात सड़क के गड्ढो को भरा गया।
लापरवाही बरतने के मामलें में इन अधिकारियों पर गिरी गाज
इस रास्ते पर वीआईपी मूवमेंट होने की पहले से जानकारी होने के बावजूद भी लापरवाही बरतने के आरोप में जोनल अधिकारी को तत्काल हटा दिया गया है। इसकी जगह जोनल अधिकारी मनोज यादव को मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। बता दें कि लापरवाही बरतने के मामलें में सुपरवाईजर अवधेश को निलंबित कर दिया गया तो वहीं नगर निगम के दो अधिकारियों पर भी गाज गिरी। इसके अलावा नगर निगम जोन 7 के अभियंता अरुण मेहता और सफाई निरीक्षक देवेंद्र शर्मा के खिलाफ भी विभागी कार्रवाई के आदेश जारी किया गया है।