मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा महाकाल का किया दर्शन, इंदौर के कई कार्यक्रमों में हुए शामिल
मुख्यमंत्री योगी उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल का दर्शन कर पूजा -अर्चन किया

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मध्यप्रदेश के दौरे पर है मुख्यमंत्री योगी उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल का दर्शन कर पूजा -अर्चन किया। आपको बता दें कि सीएम योगी लगभग 35 मिनट तक मंदिर में ही मौजूद रहे इस दौरान सीएम योगी मंदिर के गर्भगृह में बैठकर बाबा का ध्यान लगाया। बता दें कि सीएम योगी को मंदिर के 30 पुजारियों ने मिलकर पूजन कराया।
महंत विनीत गिरी ने सीएम योगी को स्मृति चिन्ह त्रिशूल भेंट किया
बाबा महाकाल का दर्शन करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरी से मिलने अखाड़े पहुंचे, जहां महंत विनीत गिरी ने आत्मीयता के साथ योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया गया और उन्हें बाबा महाकाल का एक स्मृति चिन्ह त्रिशूल भी भेंट किया। इस दौरान उनके साथ सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद रहे।
सीएम योगी भर्तृहरि गुफा पहुंचे
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भर्तृहरि गुफा पहुंचे जहाँ पर उनका नाथ-संप्रदाय के योगी महंत रामनाथ महाराज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। आपको बता दें कि सीएम योगी अखिल नाथ संप्रदाय के अध्यक्ष भी हैं। इसलिए उनका परंपरानुसार 101 बटुकों ने मंत्रोउच्चारण के साथ रुद्राक्ष और मोतियों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद योगी आदित्यनाथ गुरु गौरक्षनाथ महाराज, राज भर्तृहरि,और गोपीचंद महाराज की तपस्या स्थली का दर्शन किया।
सीएम योगी इंदौर के कार्यक्रमों में हुए शामिल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंदौर के राजवाड़ा पहुंचे जहाँ पर अहिल्याबाई होल्कर की जयंती दिवस पर अहिल्याबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे। इस दौरान उनका स्वागत मंत्री तुलसी सिलावट, मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने किया। हैं वहीँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, श्रीनाथ मंदिर में ध्वज स्तंभ के लोकार्पण कार्यक्रम के साथ-साथ छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रमों में भी शामिल हुए।