
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का दौरा करेंगे। बता दें कि बिलासपुर संभाग में पीएम मोदी की यह दूसरी चुनावी सभा है। ऐसे में यह विधानसभा चुनाव बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
आपको बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से दोपहर 1:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान मे बीजेपी की ‘परिवर्तन यात्रा’ समापन समारोह में शामिल होंगे। दावा किया जा रहा है कि इस सभा में बीजेपी कार्यकर्ताओं को लगभग 1 लाख से ज्यादा भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया है।`
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि, प्रधानमंत्री मोदी शनिवार दोपहर दो बजे यहां के साइंस कॉलेज मैदान में दो ‘परिवर्तन यात्राओं’ के समापन समारोह ‘परिवर्तन महासंकल्प रैली’ को संबोधित करेंगे। इससे पहले बीजेपी ने अपनी पहली परिवर्तन यात्रा 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से आयोजित की थी और दूसरी यात्रा 15 सितंबर को जशपुर से शुरू की गई थी।
इस सभा की तैयारी के लिए संगठन प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन और महामंत्री संगठन पवन साय समेत नेताओं ने प्रदेश के विधानसभावार पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।
इस महासंकल्प रैली को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है, साइंस कॉलेज रोड को पूरी तरह से ब्लॉक किया गया है। इसके अलावा भारी वाहनों के प्रवेश पर बैन रहेगा। हालांकि, दो पहिया और चार पहिया वाहनों के आने-जाने की व्यवस्था रहेगी। फिर भी उन्होंने जाम से बचने के लिए आम लोगों को इस मार्ग का उपयोग नहीं करने की अपील की है।
इस विशाल जनसभा स्थल पर कई चीजों पर बैन लगाया गया है जैसे कोई भी फेंकी जा सकने वाली वस्तु, धारदार वस्तु, पानी की बोतलें या पाऊच ज्वलनशील पदार्थ और अन्य किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ पर पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। हालांकि मोबाइल फोन को छोड़कर अन्य सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर भी रोक लगाया गया है।
आपको बता दें कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम स्थल को सुरक्षा घेरे में रखा गया है। इस कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए पुलिस विशेष सुरक्षा दल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और होमगार्ड के 1500 जवान तैनात हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए शहर के तीन किलोमीटर के दायरे को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है तथा ड्रोन रोधी बंदूकें भी तैनात की गई हैं।