बीएफआई ने पंघाल, सागर और रोहित को कारण बताओ नोटिस जारी किया
चीन पहुंचे कुछ मुक्केबाजों ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया जबकि कुछ टिप्पणी के लिए उपलब्ध ही नहीं हो सके।

नयी दिल्ली । भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता अमित पंघाल और दो अन्य मुक्केबाजों को बिना मंजूरी लिये राष्ट्रीय शिविर छोड़ने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें चीन में एशियाई खेलों की तैयारियों के मद्देनजर ट्रेनिंग के लिए रवाना होने से एक दिन पहले यह नोटिस जारी किया गया।
महासंघ के अनुसार पंघाल (51 किग्रा), राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता सागर अहलावत (+92 किग्रा) और राष्ट्रीय चैम्पियन रोहित मोर (57 किग्रा) अनुमति लिये बिना ही चार सितंबर को एनआईएस पटियाला में लगे शिविर को छोड़कर चले गये। ये मुक्केबाज एशियाड के लिए ‘रिजर्व’ सूची में शामिल हैं।
चीन पहुंचे कुछ मुक्केबाजों ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया जबकि कुछ टिप्पणी के लिए उपलब्ध ही नहीं हो सके। दिलचस्प बात है ये तीनों मुक्केबाज एशियाई खेलों के लिए चयन को लेकर बीएफआई के खिलाफ अदालत में पहुंचे थे और यह मुकदमा चल रहा है। बीएफआई ने एक बयान में कहा, चार सितंबर 2023 को तीन मुक्केबाज (सागर, रेाहित और पंघाल) कोच या मुख्य कोच या महासंघ से बिना किसी मंजूरी या अनुमति के राष्ट्रीय कोचिंग शिविर छोड़कर चले गये।
महासंघ ने कहा,यह बीएफआई के नियमों का घोर उल्लघंन है। साथ ही यह समय बहुत अहम है। ये मुक्केबाज ऐसे समय में गायब नहीं हो सकते जब नाडा/वाडा के नियमों के अंतर्गत उन्हें अपने रहने के ठिकाने की जानकारी महासंघ को देनी पड़ेगी क्योंकि ये तीनों आगामी एशियाड के लिए रिजर्व मुक्केबाज हैं।
महासंघ ने इन तीनों से अनुशासनहीनता के लिए जवाब मांगा है। बीएफआई ने कहा,प्रक्रिया के अनुसार तीनों को छह सितंबर 2023 को कारण बताओ नोटिस जारी किया ताकि वे बता सकें कि उन्होंने इस तरह की अनुशासनहीना क्यों की और खिलाड़ियों की आचार संहिता का उल्लंघन क्यों किया।