दर्दनाक हादसे पर आधारित अक्षय का ‘मिशन रानीगंज’, अक्टूबर को होगी रिलीज
अक्षय कुमार एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने आ रहें हैं। अक्षय अक्सर प्रेरित करने वाली कहानियों पर फिल्म करने केे लिए जाने जाते हैं।

लखनऊ । अक्षय कुमार एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने आ रहें हैं। अक्षय अक्सर प्रेरित करने वाली कहानियों पर फिल्म करने केे लिए जाने जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसी ही फिल्म लेकर आ रहें हैं जिसका नाम हैं ‘मिशन रानीगंज’। यह एक ऐसी फिल्म हैं जो दर्दनाक हादसा पर आधारित हैं।
इस फिल्म में अक्षय कुमार जसवंत सिंह गिल का रोल निभाते नजर आएंगे तो वहीं उनकी पत्नी के रोल में परिणीति चोपड़ा होगी। दोनों की केमिस्ट्री काफी शानदार दिख रही है। फैंस भी इस ऑनस्क्रीन पेयर को काफी पसंद कर रहें है।
‘मिशन रानीगंज’ एक रियल स्टोरी पर आधारित फिल्म हैं। इस फिल्म की कहानी ऐसी हैं जहां कई लोगों की जान दांव पर लगी थी, पर जसवंत सिंह गिल वो मसीहा बने, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला था। आपको बता दें कि यह फिल्म पश्चिम बंगाल के रानीगंज में साल 1989 हुए हादसे पर आधारित हैं।
इस फिल्म में कोयले की एक खदान में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए मौके पर मौजूद एक इंजीनियर की हिम्मत, हौसले और हुनर की कहानी बयां करती हैं। आपको बता दें कि फिल्म का नाम चार बार बदलने के बाद ‘मिशन रानीगंज’ नाम फाइनल किया गया। यह फिल्म अक्टूबर में रिलीज की जाएगी।
बात करें, फिल्म की कास्ट की तो अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा के अलावा फिल्म में दिब्येंदु भट्टाचार्या, रवि किशन, राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, वरुण बडोला जैसे सितारे अहम भूमिका में नजर आएंगे।