नोएडा में निर्माणाधीन इमारत में हुआ दर्दनाक हादसा, सीएम योगी ने जताया दुःख,
सीएम योगी ने जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए तुरंत ही हॉस्पिटल पहुंचाने और उनके समुचित इलाज करने के निर्देश दिए हैं।

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहाँ पर आम्रपाली ग्रुप की एक निर्माणाधीन इमारत में लिफ्ट गिरने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी तो वहीं 5 लोग घायल बताये जा रहे है। यह हादसा गौर सिटी के पास बन रही इमारत में हुई। आपको बता दें कि इस लिफ्ट में नौ मजदूर मौजूद थे, जो इस बिल्डिंग में काम करते थे। मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है।
बता दें कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय इस लिफ्ट में निर्माण सामग्री के साथ-साथ मजदूर भी मौजूद थे और इसी दौरान अचानक लिफ्ट टूट गई और लिफ्ट नीचे जा गिरी। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि इस घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की। संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों को जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की। सीएम योगी ने जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए तुरंत ही हॉस्पिटल पहुंचाने और उनके समुचित इलाज करने के निर्देश दिए हैं।