
लखनऊ। गुजरात के अहमदाबाद में बीती रात यानि की शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। दरअसल अहमदाबाद के कन्स्ट्रकशन साइट पर मजदूरों की लिफ्ट गिरने से मौके पर ही तीन मजदूरों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा घुमा स्थित निर्माणाधीन ज्वेरी ग्रिन बिल्डिंग की साइट पर हुआ। बता दें कि इस बिल्डिंग के 13 वीं मंजिल पर देर रात तक काम चल रहा था कि अचानक से लिफ्ट टूट गया और तीनों श्रमिक नीचे जा गिरे इस घटना के बाद हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही श्रमिकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया है। बता दें कि इससे पहले भी 15 सितम्बर को ग्रेटर नोएडा में ऐसा ही घटना घटित हुआ था, उस घटना में नौ लोगों कि मौत हुई थी।
इस हादसे को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे है कि कन्स्ट्रकशन साइट पर मजदूरों को रात में काम करने का आदेश किसने दिया? अगर मजदूर 13वें फ्लोर पर जाकर काम कर रहे थे तो उनकी सुरक्षा पर ध्यान क्यों नही दिया गया? ऐसी तमाम बातें सामने आ रही कि इतनी बड़ी चूक कहां हुई है।