
लखनऊ । मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने को हैं और ऐसे में पीएम मोदी अपनी पार्टी बीजेपी के लिए पूरी तरह से चुनावी मोड़ में आ गए हैं। पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहें। जहां पर उन्होने भोपाल के जंबूरी मैदान में होने वाले भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित किया।
सबसे खास बात यह हैं कि इस सभा में मंच संचालन से लेकर पांडाल तक की सभी व्यवस्थाआएं महिलाओं ने की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर पहुंचने के बाद, भाजपा की महिला शाखा के सदस्यों के एक समूह ने महिला आरक्षण विधेयक पारित होने के लिए उन्हें विशाल माला पहनाकर सम्मानित किया।आपको बता दें कि पीएम मोदी ने लाखों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए काँग्रेस पर जमकर साधा निशाना।
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने महिला आरक्षण विधेयक का मजबूरी में समर्थन किया और विधेयक केवल इसलिए पारित हो पाया, क्योंकि ‘‘मोदी है तो मुमकिन है। मोदी का मतलब गारंटियों को पूरा करने की गारंटी है।’’
पीएम मोदी ने काँग्रेस पर गरजते हुए कहा, “कांग्रेस एक परिवारवादी पार्टी है जिसका इतिहास करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार और वोट-बैंक तुष्टीकरण का है। कांग्रेस के पास भविष्य की सोच ही नहीं बची है। कांग्रेस मे जंग लगा हुआ है, वह लोहा है जो बारिश में रखे-रखे खत्म हो जाता है।’’ उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस में ना देखने का सामर्थ्य है, और ना ही देश को समझने का सामर्थ्य है, इसलिए आप देखेंगे कि कांग्रेस विकसित भारत से जुड़े हर प्रोजेक्ट की आलोचना करती है।
बीस वर्ष पूर्व कांग्रेस शासन के दौरान प्रदेश के बीमारू श्रेणी का राज्य होने का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, मध्य प्रदेश में पहली बार मतदान करने वाले मतदाता भाग्यशाली हैं, क्योंकि उन्होंने राज्य में केवल भाजपा शासन देखा है, जो भारत के विकास के लिए दृष्टिकोण का प्रमुख केंद्र है।” कांग्रेस नकारात्मकता फैलाती है। उन्हें देश की उपलब्धियां पसंद नहीं हैं। वे देश को 20वीं सदी में वापस ले जाना चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन वाले राज्यों को करोड़ों रूपये के भ्रष्टाचार से बर्बाद कर दिया।