उत्तर प्रदेश
Trending

यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रादेशिक प्रतिनिधि सम्मेलन में, परिवहन मंत्री ने सीएम योगी से वार्ता कर, मांग पूरी करने का दिया आश्वासन

उत्तर प्रदेश में मथुरा के वृन्दावन में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा आयोजित इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन आइजेयू का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ हुआ।

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मथुरा के वृन्दावन में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा आयोजित इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन आइजेयू का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ हुआ। दीप प्रज्वलित करके इस कार्यक्रम की शुरूवात की गई। देश के प्रदेशों से आए कई यूनियन के पदाधिकारी एकत्र हुए। मथुरा आगमन पर मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को एआरटीओ लक्ष्मण प्रसाद ने बुके देकर उनका स्वागत किया। इसके अलावा यूपी प्रेस मान्यता समिति के सदस्य शिवशरण सिंह गहरवार के साथ अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी, महामंत्री प्रेमकांत तिवारी, जिलाध्यक्ष मनवीर सिंह चौहान ने प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।

इस दौरान लखनऊ मुख्यालय के वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिश्रा, नवलकांत सिन्हा, संजय सिंह, विश्वदेव राव, समेत प्रदेश भर के वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।

यूनियन द्वारा, पत्रकारों के लिए परिवहन विभाग द्वारा साल में दो बार परिवार के साथ यात्रा एवं मान्यता प्राप्त की तरह वेतन भोगी पत्रकारों को, मेडिकल, परिवहन, और मजीठिया आयेगी, की सिफारिशों को लागू करने के साथ तमाम मुद्दों पर मांग रखी।

परिवहन मंत्री ने पत्रकारों की मांग पूरी करने का दिया आश्वासन

इन्ही मुद्दों पर NEWS HOUR ब्यूरो हेड प्रशांत राव ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और एमएलसी पवन सिंह चौहान से खास बातचीत की। इस बातचीत के दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि, आज यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के द्वारा जो भी मांगे रखी गांव हैं उन्हें मुख्यमंत्री के समक्ष पूरा कराने की कोशिश करूंगा, साथ ही पत्रकार सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि योगी जी की सरकार में सब सुरक्षित हैं। पत्रकार सरकार और प्रशासन की एक कड़ी हैं उनकी मांगों को अमल में लाया जाएगा।

इस तरह से इस अधिवेशन में देश के पत्रकार हितों से संबंधित कई मुद्दों पर अहम गोष्ठी सम्पन्न हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button