उत्तर प्रदेशलखनऊ
Trending
लखनऊ के मवैया में छत गिरने से बड़ा हादसा, 5 की मौत
सीएम योगी ने संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तत्काल ही राहत कार्य में तेजी लाने के साथ ही घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं।

लखनऊ । लखनऊ के आलमबाग इलाके के मवैया में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, रेलवे कॉलेनी में बने मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई है। सूचना मिलते ही मौके पर SDRF की टीम पहुंच गई और राहत बचाव का कार्य जारी है। बता दें कि इस हादसे में जिन 5 लोगों की जान गई है उसमें 3 बच्चे और पति-पत्नी शामिल है।
इस घटना पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तत्काल ही राहत कार्य में तेजी लाने के साथ ही घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।