बाराबंकी : विवाद में युवक ने महिला पर चढ़ा दी पिकअप, मौके पर हुई मौत
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद गुस्साये युवक ने दूसरे पक्ष की महिला पर पिकअप चढ़ा दी जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो बच्चे घायल हो गये

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद गुस्साये युवक ने दूसरे पक्ष की महिला पर पिकअप चढ़ा दी जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो बच्चे घायल हो गये पुलिस के मुताबिक थाना असंद्रा इलाके के मोतिकपुर गांव में गुरूवार देर शाम को दो परिवारों के विवाद के बाद ये हादसा हुआ।
बता दें कि रउफ और रईस सगे भाई है और इन दोनों के परिवार में विवाद हुआ था। बता दें कि अब्दुल गफ्फार के पक्ष ने रउफ के पक्ष के एक बच्चे को जमकर पीटा जिसमें वह घायल हो गया, इसे लेकर दोनों पक्ष में झगड़ा हो गया। गांव के लोगों ने बताया कि भारी शोरगुल के दौरान रउफ के पक्ष के एक युवक ने अपनी पिकअप स्टार्ट की और अचानक तेज एक्सीलेटर लेते हुए अब्दुल गफ्फार की पत्नी कतीबुल निशा (60) पर चढ़ा दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जिसके चलते गांव में दहशत फैल गई।
सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों को तुरंत पास के अस्पताल में भेज दिया फिलहाल पुलिस ने पिकअप बरामद कर ली है और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है