तमिलनाडु : भीषण सड़क हादसा में 7 की मौत , पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने भी एक-एक लाख और घायलों के इलाज के लिए सीएम जन राहत कोष से 50-50 हजार रुपये का भुगतान करने की घोषणा की है।

लखनऊ । देश में आये दिन भीषण सड़क हादसे होते रहते है ऐसे ही एक घटना तमिलनाडु के तिरुपथुर जिलें में हुई है जहाँ पर सड़क पर खड़े एक वैन को टक्कर मारने से 7 महिलाएं कुचल गई तो वहीं 13 लोग घायल हो गए। आपको बता दें कि यह घटना बेंगलुरु-चेन्नई राष्ट्रीय हाईवे पर नटरामपल्ली में हुआ।
पुलिस ने बताया कि गाड़ी का टायर फट जाने के कारण यात्रियों को गाड़ी से उतारने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी के टायर को ठीक करने में लग गया तभी अचानक बेंगलुरु से आ रही तेज रफ्तार लॉरी ने वैन को पीछे से टक्कर मार दी जिससे सड़क किनारे बैठी सात महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और लॉरी में बैठे 13 लोग घायल हो गए। मौके पर पुलिस पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। आपको बता दें कि घायल हुए लोग आठ सितम्बर को कर्नाटक के धर्मशाला की यात्रा पर गए हुए थे।
पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
इसी बीच उतर प्रदेश के पीएम मोदी ने इस हादसे पर गहरी संवेदना जताई है और मृतक के परिवार वालों को दो-दो लाख और घायलों के परिवार को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है तो वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने भी एक-एक लाख और घायलों के इलाज के लिए सीएम जन राहत कोष से 50-50 हजार रुपये का भुगतान करने की घोषणा की है।