
लखनऊ। भारत में पहली बार जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जा रहा है प्रतिनिधिमंडलों की मेज़बानी के लिए राजधानी दिल्ली पूरी तरह से तैयार है। पहली बार है इस समिट में भाग लेने के लिए विभिन्न देशों के नेताओं का दिल्ली पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिल्ली पहुंच गए है। बता दें कि पीएम बनने के बाद उनका ये पहला दौरा है। इसके अलावा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दिल्ली पहुंच गयी है। इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज और जापान के पीएम फुमियो किशिदा भी दिल्ली पहुंच चुके हैं.अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का इन्तजार किया जा रहा है जानकारी के मुताबिक शाम के समय राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली में पहुंचेंगे और आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।