इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में स्वामी प्रसाद मौर्य पर युवक ने फेंका जूता,कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा
आरोपी युवक का नाम आकाश सैनी है जो वकील की वेशभूषा में कार्यक्रम में पहुंचा था

लखनऊ I लखनऊ स्तिथि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ओबीसी वर्ग के कार्यक्रम के दौरान मारपीट हो गईIसपा कार्यकर्ताओं ने एक युवक को जमकर पीटाI युवक पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने का आरेाप हैIघटना के बाद आयोजन में हंगामे की स्थिति हो गईI
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक वकील की वेशभूषा में कार्यक्रम में पहुंचा था. उसको पुलिस ने कार्यकर्ताओं से बचाकर अपनी कस्टडी में लिया हैI युवक का नाम आकाश सैनी बताया जा रहा हैI पुलिस कस्टडी में उसने कहा कि हम पूजा-पाठ करने वाले हैंI
राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पिछड़ा वर्ग के महापुरुषों पर चर्चा के लिए आज महासम्मेलन रखा गया है. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी कार्यक्रम में शामिल होना हैI वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य महासम्मेलन में पहुंचे थे. यहां ओबीसी समाज के महापुरुषों के राजनीतिक परिवेश पर चर्चा होनी थीI
सपा ने सम्मेलन में मौर्य, कुशवाहा, शाक्य, सैनी और बिंद समाज के पूर्व मंत्रियों, विधायक, पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों और पूर्व राज्यसभा सांसदों को बुलाया गया था. यहां भीड़ में एक युवक वकील की ड्रेस में मौजूद थाI आरोप है कि उसने स्वामी प्रसाद पर जूता फेंका. इससे नाराज होकर कार्यकर्ताओं ने उसको पकड़ लिया और मारपीट कीI
पुलिस ने तत्काल पहुंचकर आकाश को कार्यकर्ताओं से छुड़ाया और अपनी कस्टडी में लिया. आरोपी युवक ने फिलहाल पूछताछ में इतना बताया कि वह पूजा पाठ करने वाले है. इसके बाद पुलिस उसको ऑटो में लेकर परिसर से निकल गई. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैI
स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. कई बार बयानों की वजह से वो विवादों में भी घिरे हैं. करीब तीन दशक से राजनीति में सक्रिय मौर्य बसपा और भाजपा का सफर तय करते हुए समाजवादी पार्टी में पहुंचे हैंI वह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैंIभाजपा के हिंदुत्व के मुद्दे की स्वामी प्रसाद मौर्य आलोचना करते रहते हैंI उन्होंने बीते दिनों मथुरा की एक घटना को लेकर भी कटाक्ष किया और कहा कि साधु-संतों का असली चेहरा एक-एक करके उजागर हो रहा है, मथुरा में पांच साल के बच्चे को पटक-पटक कर निर्मम हत्या कर दीI इनको साधु कहेंगे या हत्यारा व अपराधीI
स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीते दिनों कहा कि क्या दलितों, आदिवासियों व पिछड़ो को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करना ही धर्माचारियों का शगल बन गया है. अब समय आ गया है, ऐसे पाखंडियो-ढोंगियों से दूरी बनाये और अपने सम्मान को बचाएंI वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि आरक्षण नियमों की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही हैI
सपा नेता ने कहा कि कभी ओबीसी का कोटा तो कभी एससी का कोटा शून्य किया जाता है, तो कभी एसटी का और अब फिर ओबीसी का कोटा भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीएचडी के चयन में शून्य कर दिया गया, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैI उन्होंने कहा कि संविधान की कसम खाने वाले लोगों को यदि थोड़ा भी शर्म है तो कम से कम संविधान का सम्मान करते हुए आरक्षण नियमों से खिलवाड़ न करेंI