नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व यूपी के मुख्यमंत्री से लेकर सेना तक ने दी बधाई
‘गोल्डन बॉय’ नीरज ने फाइनल की दूसरी कोशिश में 88.17 मीटर की दूरी तक भाला फेंका, जो इस स्पर्धा में सबसे ज्यादा रहा.

टोक्यो। भारत के ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से इतिहास रचते हुए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा पहले भारतीय हैं। नीरज ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में पाकिस्तान के अरशद नदीम को एक मीटर से भी कम अंतर से हरा दिया।
87.82 मीटर के साथ राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन नदीम को रजत पदक मिला। चेक गणराज्य के जैकब वाडलेज्च ने 86.67 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ कांस्य पदक हासिल किया। बुडापेस्ट में 12 सदस्यीय भाला फेंक फाइनल में अन्य दो भारतीय एथलीटों ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया। किशोर जेना 84.77 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ पांचवें स्थान पर रहे जबकि डीपी मनु 84.14 मीटर के साथ छठे स्थान पर रहे।
इस प्रतिस्पर्धा में पाकिस्तान के अरशद नदीम 87.82 मीटर के साथ नीरज चोपड़ा से थोड़ा पीछे रहकर दूसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा चेक गणराज्य के जैकब वाडलेज्च ने 86.67 मीटर में कांस्य पदक जीताI
नीरज चोपड़ा की इस शानदार जीत की भारत में काफी सराहना की जा रही हैI सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , भारतीय सेना और केंद्रीय खेल मंत्री यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा एक्सिलेंस का उदाहरण हैं. उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न केवल एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है बल्कि पूरे खेल जगत में अद्वितीय एक्सिलेंस का प्रतीक बनाता है. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के लिए उन्हें बधाईI
The talented @Neeraj_chopra1 exemplifies excellence. His dedication, precision and passion make him not just a champion in athletics but a symbol of unparalleled excellence in the entire sports world. Congrats to him for winning the Gold at the World Athletics Championships. pic.twitter.com/KsOsGmScER
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2023
इंडियन आर्मी के सोशल मीडिया हैंडल से किए गए पोस्ट में लिखा गया कि नीरज चोपड़ा ने हमें एक भार फिर फख्र महसूस करवाया है. भारतीय सेना ने बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 88.17 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतने पर सूबेदार नीरज चोपड़ा को बधाई देती हैI
#NeerajChopra makes us #Proud again!!#IndianArmy congratulates Subedar Neeraj Chopra on bagging #GoldMedal🥇 in Men's #Javelin at World Athletics Championship 2023 in Budapest with a throw of 88.17 meters.@Neeraj_chopra1 pic.twitter.com/mV76vQetWy
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) August 27, 2023
इसके अलावा केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दीI
💪💪💪@Neeraj_chopra1 does it again! 🇮🇳
88.17 Meters for 🥇
The golden boy of Indian athletics wins the men’s javelin throw at the World Athletics Championships in Budapest. 🥇
With this, Neeraj Chopra becomes 1st 🇮🇳 athlete to win a gold medal at the… pic.twitter.com/WLmjAXwyFy
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 27, 2023
कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल से किए गए पोस्ट में लिखा गया- गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर विश्व पटल पर तिरंगा लहरा दिया हैI नीरज ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीता है. देश का मान बढ़ाने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएंI
गोल्डन बॉय @Neeraj_chopra1 ने एक बार फिर विश्व पटल पर तिरंगा लहरा दिया है।
नीरज ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड 🥇 जीत लिया है।
देश का मान बढ़ाने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
— Congress (@INCIndia) August 27, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि नीरज चोपड़ा के शानदार प्रदर्शन ने भारत को एक बार फिर से गौरवान्वित किया है. हम यह देखकर रोमांचित हैं कि उनकी प्रतिभा, समर्पण और कड़ी मेहनत ने अब उन्हें प्रतिष्ठित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला भारतीय बना दिया है और उनकी शानदार उपलब्धियों की बढ़ती सूची में एक और पंख जोड़ दिया हैI
बहुत-बहुत बधाई हो नीरज! आप निरंतर सशक्त होते रहें और युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहेंI
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दीI
Congratulations @Neeraj_chopra1 on your phenomenal 88.17-meter throw in the #WorldAthleticsChampionships, making you the first Indian with a Diamond League Trophy, a World Championships gold & an Olympic gold.
Your achievements uplift the spirit of the entire nation.
Every… pic.twitter.com/qbe98gjJQ9
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 28, 2023
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि भारतीय “गोल्डन बॉय” नीरज चोपड़ा जी को World Athletics Champion ships में पुरुषों की जेवलिन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई. आपने इस स्वर्णिम उपलब्धि से वैश्विक पटल पर माँ भारती का मानवर्धन करने का अनुपम कार्य किया है. भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर सोमवार को नीरज चोपड़ा को बधाई दी।उन्होंने कहा कि चोपड़ा की उपलब्धि ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है क्योंकि वह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘नीरज चोपड़ा को बधाई। पूरे देश को आप पर आज बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला भारतीय बनने पर गर्व है। मैं आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं।
Congratulations @Neeraj_chopra1!!
The entire nation is proud of you for becoming the first Indian to win the gold medal in the javelin throw in the World Athletics Championship today in Budapest.
I wish you the very best in all your future endeavours.— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 28, 2023