उत्तर प्रदेशलखनऊ
Trending

लखनऊ : पानी ने खोली स्मार्ट सिटी की पोल, नगर निगम की व्यवस्था रही फेल

राज्यपाल भवन, विधानसभा मार्ग, बापू भवन सचिवालय, जलकल जीएम कार्यालय, आलमबाग बस अड्डा, मवैया आदि जगहों पर हुआ भारी जलभराव

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुबह से ही हुई झमाझम बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी। बुधवार को हुई तेज बारिश ने शहर में जलजमाव की गंभीर तस्वीरें देखने को मिली। एक दिन की बारिश में विधानसभा, राज्यपाल भवन, विधानसभा मार्ग, बापू भवन सचिवालय, जलकल जीएम कार्यालय, आलमबाग बस अड्डा, मवैया आदि जगहों पर भारी जलभराव हो गया है ।

लोगों के घरों के अन्दर पानी भर गया है । इस दौरान नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने किया निरीक्षण. नगर निगम अधिकारियों को जल्द से जल्द पानी निकलने के दिए निर्देश ।इस बार शहर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। इसके मद्देनजर बरसात से पहले मेयर, मंडलायुक्त और पार्षदों ने बैठकें की थीं।

मानसून से पहले नालों की सफाई कराने की बात कही गई थी। अधिकारियों द्वारा दावा किया गया था कि इसबार राजधानी के लोगों को जलभराव से जूझना नहीं पडे़गा। लेकिन उनके इन दावों पर बुधवार सुबह हुई बारिश ने पानी फेर दिया। बारिश के बाद शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया। इसकी वजह से लोगों को तमाम तरह की दिक्कतों का का सामना करना पड़ रहा है।

बरसात में शहर की पॉश कालोनी से लेकर मलिन बस्तियों तक में जलभराव से लोगों को परेशानी हुई। गोमतीनगर की सड़कों पर भी पानी भर गया। इसी तरह राज्यपाल भवन पर भी पानी भर गया। कई इलाकों में बरसात का पानी घरों में घुस गया।

आपको बता दें नगर विकास विभाग मंत्री एके शर्मा के द्वारा कई बार नालों, नाली की सफाई का निरीक्षण किया गया लेकिन विभागीय अधिकारियों पर इसका असर ज्यादा देखने को नहीं मिल , राजधानी में कुछ ही घंटों की भारी बारिश ने नगर विकास विभाग की हकीकत खोलकर रख दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button