खेल
Trending

उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन ने एमएलसी पवन सिंह चौहान को किया सम्मानित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान से मुलाकात करके खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतर्गत गोरखपुर के रामगढ़ताल में रोइंग की स्पर्धाओं का स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर एमएलसी पवन सिंह चौहान ने इन खेलों में उल्लेखनीय योगदान के लिए गोरखपुर स्थित रामगढ़ताल वोट क्लब के लिए राम मिलन निषाद को सम्मानित किया है। इसके साथ ही दिग्गज डॉक्टर आईडी शर्मा को भी एमएलसी पवन सिंह चौहान ने सम्मानित किया।

यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर उपाध्यक्ष हरीश शर्मा, राकेश शुक्ला, कोषाध्यक्ष पुनीत अग्रवाल, डॉक्टर सिद्धार्थ शुक्ला, संयुक्त सचिव संदीप अरोड़ा, एसएम भट्ट एवं सुमन चौधरी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button