धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन पर बोले सनी देओल
मेरे पिता कुछ भी कर सकते हैं और मैं कहता हूं कि वो एकमात्र एक्टर हैं जो ये कर सकते हैं

मुंबई ।अभिनेत्री आलिया भट्ट और बॉलीबुड स्टार अभिनेता रणवीर सिंह की जल्द रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है ।वहीं, फिल्म में फिल्माया गया धर्मेंद्र और शबाना आजमी का किसिंग सीन इन दिनों खूब सुर्खियों में है। वहीं, आए दिन इस पर किसी ना किसी का रिएक्शन आता रहता है। अब अभिनेता सनी देओल ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से धर्मेंद्र और शबाना आजमी का किसिंग सीन चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, अब इस पर सनी देओल ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि ‘मेरे पिता कुछ भी कर सकते हैं और मैं कहता हूं कि वो एकमात्र एक्टर हैं जो ये कर सकते हैं। फिल्म इतनी देखता नहीं हूं मैं, मैं खुद की फिल्में भी ज्यादा नहीं देखता।
हालांकि इसके आगे सनी ने कहा कि किसिंग सीन को लेकर अबतक उन्होंने अपने पिता से कोई बात नहीं की है। आगे एक्टर ने कहा कि ‘मैं इस बारे में अपने पिता से कैसे बात कर सकता हूं, वो एक ऐसे व्यक्तित्व हैं जो सबकुछ अपने साथ रख सकते हैं।हाल ही में एक इवेंट में धर्मेंद्र से भी इस पर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि ‘मुझे काफी मैसेज और कॉल्स आ रही हैं कि ये कर दिया वो कर दिया। मैं कहता हूं ये तो मेरे दाएं हाथ का खेल था।
अभिनेता का जवाब सुनकर सभी हंसने लगे और आलिया तो इस पर शर्मा गई। इतना ही नहीं बल्कि धर्मेंद्र के जवाब का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है।वहीं, शबाना आजमी ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया था। एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि ‘मुझे लगा नहीं था कि ऐसा करने से इतना हंगामा मच जाएगा’ स्क्रीन पर जब किंसिग सीन होता है तो लोग हंसने लगते हैं और हूटिंग करते हैं, लेकिन शूटिंग के समय ये न तो कोई मुद्दा था और न इस बारे में किसी ने सोचा था। हां ये बात सच है कि मैंने स्क्रीन पर ज्यादा किंसिंग सीन नहीं किए हैं, लेकिन ये बात भी गलत नहीं है कि धर्मेंद्र जैसे हैंडसम शख्स को कौन किस नहीं करना चाहेगा।’