लविवि के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल की छात्र टीम का हुआ गठन
नई स्टूडेंट कोआर्डिनेटर टीम का नेतृत्व कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के छात्र आयुष गुप्ता और नेहा चौधरी करेंगे।

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियंत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की स्टूडेंट कोआर्डिनेटर टीम का गठन किया गया। टीम में चयन के लिए विभिन्न विभागों के छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें शॉर्टलिस्टिंग एवं इंटरव्यू के पश्चात 34 छात्रों को प्लेसमेंट सेल में सकारात्मक बदलाव लाने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए चयनित किया गया।
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि नई स्टूडेंट कोआॅर्डिनेटर टीम का नेतृत्व कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के छात्र आयुष गुप्ता और नेहा चौधरी करेंगे। टीम में पांच अलग-अलग भाग शामिल हैं, जिसमे वेब डेवलपमेंट एवं डिजाइन टीम के लीड अंकित राय एवं अरिंदम शुक्ला, इवेंट एवं हॉस्पिटेलिटी टीम की लीड एंजेल प्रवीण और आशीष प्रताप सिंह, कम्युनिकेशन टीम की लीड बुशरा आजमी खान और रजनीश शर्मा, कंटेंट एवं मीडिया टीम की लीड शौर्या बाजपेयी साथ ही नेटवर्किंग एवं आउटरीच टीम के लीड अमित पाल और रजनीश शर्मा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल में अपने भागो के काम का नेतृत्व करेंगे।
स्टूडेंट कोआर्डिनेटर टीम का मुख्य उद्देश्य प्लेसमेंट प्रक्रिया में सहायता करना, ट्रेनिंग सेशन, मोटिवेशनल लेक्चर, सेमिनार, वेबीनार का आयोजन करना, एप्टीट्यूड टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन में प्रशिक्षण की व्यवस्था करना, टेक्निकल और एचआर इंटरव्यू की तैयारी कराना, उपलब्ध करियर के बारे में छात्रों के बीच जागरूकता पैदा करना, उन्हें अपने करियर के आॅब्जेक्टिव की पहचान करने में मदद करना है।
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल से जुड़े छात्रों को उनके स्किल डेवलपमेंट एवं इंडस्ट्री एक्सपोजर आदि में मदद मिलेगी। साथ ही छात्रों का पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और कॉन्फिडेंस लेवल बिल्ड-अप होगा, जिससे वह इंडस्ट्री में जॉब्स के लिए परिपक्व हो सकेंगे। अभियंत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के डीन प्रो. एके सिंह ने टीम के सभी छात्रों को चयन के लिए बधाई दी और दृढ़ संकल्प एवं पूर्ण निष्ठा के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया।