उत्तर प्रदेशखेल
Trending

छात्रवृत्ति घोटाला कांड : अंतर्राष्ट्रीय पैरा क्रिकेटर विक्रम नाग को ईडी ने किया गिरफ्तार

200 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में शामिल था पैरा क्रिकेटर विक्रम नाग

लखनऊ I उत्तर प्रदेश में हुए 200 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इंटरनेशनल पैरा क्रिकेटर विक्रम नाग को गिरफ्तार किया है I एजेंसी ने आरोपी को लखनऊ स्थित विशेष कोर्ट में पेश कियाI ईडी की अपील पर कोर्ट ने विक्रम को पुलिस रिमांड में भेजा हैI ईडी की जांच में विक्रम का कनेक्शन हाइजिया समूह के संचालकों से सामने आया हैI

लखीमपुर के रहने वाले विक्रम नाग को वर्ष 2020 में यूपी महोत्वस का यूथ आइकन बनाया गया थाI यूपी दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके विक्रम नाग ने कई अंतराष्ट्रीय मैच खेले हैंI छात्रवृत्ति घोटालाI छात्रवृत्ति घोटालाIएजेंसी के सूत्रों के मुताबिक छात्रवृत्ति घोटाले की जांच के दौरान सामने आया है कि विक्रम नाग हाइजिया ग्रुप के संचालकों के लिए एजेंट की तरह काम कर रहा थाI विक्रम ने फर्जीवाड़ा कर छात्रवृत्ति गबन करने के लिए हाइजिया ग्रुप के संचालकों को दिव्यांगों के सार्टिफिकेट व अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराए थेI

जिसे लेकर अब उससे कई बिंदुओं पर विस्तार से पूछताछ की जाएगी. ईडी ने इस घोटाले में आरोपी हाइजिया ग्रुप के संचालक इजहार हुसैन जाफरी उर्फ हनी जाफरी, अली अब्बास जाफरी के अलावा हाइजिया के कर्मचारी रवि प्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार किया था. वहीं लखनऊ पुलिस की एसआईटी ने भी बीते दिनों इस घोटाले में शामिल सीतापुर के दो कॉलेज संचालक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया थाI

हजरतगंज कोतवाली में एसएस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मामपुर के चेयरमैन प्रवीण चौहान, एजुकेशन सोसाइटी एंड हाइजिया के वाइस प्रेसीडेंट इजहार हुसैन जाफरी, इसी ग्रुप में अली अब्बास जाफरी, सईद इशरत हुसैन जाफरी, हाइजिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी के रवि प्रकाश गुप्ता व ग्रुप से जुड़े अन्य अधिकारी-कर्मचारी, लखनऊ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एजुकेशन के संचालक, डॉ. ओमप्रकाश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन फर्रुखाबाद के चेयरमैन गुप्ता, डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन एंड जीविका कॉलेज ऑफ फार्मेसी हरदोई के सेक्रेटरी रामगोपाल, आरपीपी इंटर कॉलेज हरदोई के प्रबंधक पूनम वर्मा, ज्ञानवती इंटर कॉलेज हरदोई विवेक कुमार पटेल, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौसगंज कछौना हरदोई के विवेक कुमार जगदीश प्रसाद वर्मा, फिनो पेमेंट बैंक के एरिया मैनेजर सचिन दुबे, एजेंट मो. साहिल अजीज, अमित कुमार मौर्य, तनवीर अहमद और जितेंद्र सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थीI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button