सपा ने की मतदाता सूची में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, सौंपा ज्ञापन

लखनऊ। समाजवादी पार्टी की ओर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर कन्नौज के छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र की 5 जनवरी की मतदाता सूची में दर्ज गलत (फर्जी नाम) मतदाताओं की जांच कराने और दोषी पाये जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की तरफ से मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ को प्रदेश सचिव केके श्रीवास्तव द्वारा दिए गए ज्ञापन में सपा ने गलत नाम, पते पर निवास न करने वाले, मृतक मतदाता व एक से अधिक बार दर्ज मतदाताओं के नामों का विवरण सौंपा है।
ज्ञापन में पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बताया कि 42-कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट 196-छिबरामऊ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में भाग संख्या (बूथ नं.) 177 की 05 जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची के बारे में कार्यकर्ता एवं समर्थक द्वारा जानकारी दी गयी है कि इस मतदाता सूची में मतदाताओं की कुल संख्या-941 है, जिसमें 138 से अधिक मतदाताओं का नाम गलत (फर्जी), पते पर निवास न करने वाले, मृतक मतदाता व एक से अधिक बार मतदाताओं का नाम दर्ज है।
सपा मांग करती है कि इन शिकायतों की जांच कराई जाए, जांच में दोषी पाये जाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जाये व जांच रिपोर्ट की प्रति सपा को उपलब्ध करायी जाये, जिससे निष्पक्ष, स्वतंत्र, भयमुक्त चुनाव सम्पन्न हो सके।