मनोरंजन
Trending
18 अगस्त को रिलीज होगी आर बाल्की की फिल्म ‘घूमर’
फिल्म में शबाना आजमी और अंगद बेदी ने भी अभिनय किया है।

मुंबई । सैयामी खेर और अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्मकार आर. बाल्की की फिल्म “घूमर” 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं के अनुसार फिल्म में ‘पैराप्लेजिया’ (शरीर के अंगों पर असर डालने वाली बीमारी) से ग्रस्त खिलाड़ी (खेर) के अपने कोच (बच्चन) के मार्गदर्शन में क्रिकेटर बनने की कहानी दिखाई गई है।
फिल्म में ‘पैराप्लेजिया’ गेंदबाज की भूमिका निभाने वालीं खेर ने बाएं हाथ में क्रिकेट की गेंद पकड़े हुए अपना पोस्टर ट्विटर पर साझा किया, जिसमें उनके बराबर में बच्चन खड़े हैं।अभिनेत्री ने ट्वीट किया, “लाइफ, लॉजिक का खेल नहीं…मैजिक का खेल है। घूमर 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।बाल्की ने राहुल सेनगुप्ता और ऋषि विरमानी के साथ फिल्म की पटकथा लिखी है। फिल्म में शबाना आजमी और अंगद बेदी ने भी अभिनय किया है।