
लखनऊ। शहर के वरिष्ठ कवि नरेश सक्सेना को डॉ राही मासूम रजा साहित्य सम्मान से नवाजा जाएगा। यह सम्मान उन्हें डॉ राही मासूम रजा साहित्य अकादमी की ओर से दिया जाएगा। अकादमी चयन समिति ने सर्वसम्मति से इस वर्ष 2023 वरिष्ठ प्रतिष्ठित कवि साहित्यकार नरेश सक्सेना को इस सम्मान से विभूषित करने का फैसला किया।
इससे पहले अकादमी जनवादी, मानवीय मूल्यों के प्रति समर्पित, धर्मनिरपेक्ष साहित्यकार डॉ नमिता सिंह, पद्मश्री डॉ काजी अब्दुल सत्तार साहब, शेखर जोशी, डॉ अब्दुल बिस्मिल्लाह, डॉ नासिरा शर्मा, असद जैदी, पद्मश्री मेहरून्निसा परवेज, विष्णु नागर, पद्मश्री गिरिराज किशोर, प्रो अली अहमद फातमी साहब, डॉ शंभू नाथ विभूति नारायण व पंकज बिष्ट को सम्मानित कर चुकी है । अकादमी के महामंत्री राम किशोर ने बताया कि सम्मान समारोह डॉ राही मासूम रजा के जन्म दिवस एक सितंबर को कैसरबाग के गांधी भवन सभागार में होगा ।