मिशन इंद्रधनुष : 0 से 5 साल तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं का होगा नियमित टीकाकरण
सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के चलते मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की प्रेस वार्ता

पीलीभीत I चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर जनपद पीलीभीत में सघन मिशन इंद्रधनुष पांच का आयोजन किया जा रहा है। इसी के चलते मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीलीभीत द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
इस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि इस मिशन के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं व 0 से 5 साल तक के बच्चों का टीकाकरण करके उन्हें पोलियो, टीवी, गला घोटू, काली खांसी, टिटनेस, हेपिटाइटिस बी, खसरा और रूबेला जैसी अन्य कई 12 तरह की जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए प्रति रक्षित किया जाएगाI
0 से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को एम.आर की दो डोज़ एवं अन्य ड्यू वैक्सीन दी जानी है और इसकी उपलब्धि 95 प्रतिशत से सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे है। साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि खसरा और रूबेला संचारी रोग है जिन्हें एमआर की दो खुराकों से नियंत्रित किया जा सकता है। इस अभियान हेतु सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को समस्त लॉजिस्टिक व वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है।
उन्होंने बताया कि हेडकाउंट सर्वे के आधार पर जनपद में चिन्हित 0 से 5 वर्ष के 11210 बच्चें व 3026 चिन्हित गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। इस कार्य मे ए.एन.एम, आशा, आँगनवाड़ी व एन.जी.ओ का भी सहयोग लिया जा रहा है। आई.एम.आई 5. में टीकाकरण प्रातः 9:00 से सायं 4:00 बजे तक किया जाएगा।
जिसके लिए टास्क फोर्स का गठन भी कर दिया गया है।सघन मिशन इंद्रधनुष पांच का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा प्रथम चरण 7 से 12 अगस्त 23, द्वितीय चरण 11 से 16 सितंबर व तृतीय चरण 9 से 14 अक्टूबर के मध्य किया जाना प्रस्तावित है।
इस मिशन में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ राजस्व, शिक्षा, बाल विकास, समाज कल्याण, पंचायत राज विभाग, आपूर्ति विभाग व ग्राम विकास विभाग के साथ-साथ नेहरू युवा केंद्र, रोटरी क्लब, उद्योग व्यापार मंडल, केमिस्ट एसोसिएशन, स्काउट गाइड, एनसीसी, एनएसएस आदि विभागों व संस्थाओं का पूरी तत्परता से सहयोग लिया जा रहा है। इसमें डब्ल्यूएचओ का यूनिसेफ का भी सहयोग सम्मिलित है।