
रिपोर्टर : शिवा शर्मा
लखनऊ I प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी के पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेंट में गुरुवार शाम लिव-इन पार्टनर ने प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दीI घटना के बाद प्रेमी फ्लैट बंदकर कर भाग गयाI महिला के परिजनों ने मोबाइल पर संपर्क न होने पर रात को फ्लैट पर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुईI
पुलिस ने देर रात आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दीI जिसमें दोनों के बीच रोजाना होने वाले विवाद में हत्या की बात सामने आयी है I आरोपी फ्लैट को बाहर से बंद कर हुआ फरार हो गया I
डीसीपी साउथ विनीत जयसवाल ने बताया कि प्रतापगढ़ निवासी रिषभ सिंह भदौरिया पैराडाइज अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 203 में रिया गुप्ता के साथ लिव-इन में रहता थाI तलाक के बाद रिया रिषभ के साथ रहने लगी और अपनी बेटी प्रिंसी को कैंट स्थित मायके छोड़ दिया थाI गुरुवार दोपहर बाद दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआI
जिसके बाद रिषभ ने रिया को गोली मार फ्लैट में बाहर से कुंडी डालकर फरार हो गयाIरिया की मां गीता ने दोनों के फोन रिसीव न होने पर अनहोनी की आशंका पर रात करीब दस बजे उनके फ्लैट पर पहुंचे। जहां फ्लैट के भीतर रिया का खून से लथपथ शव पड़ा देखाI आरोपी रिषभ को हिरासत में लेकर घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा हैI
पुलिस के मुताबिक मेकअप आर्टिस्ट रिया नवंबर 2022 से रिषभ के साथ लिवइन में रह रही थी। उसके तलाकशुदा होने की जानकारी रिषभ को नहीं थी। जानकारी होने पर दोनों के बीच विवाद होने लगा। वहीं रिषभ को शक था कि आजकल उसका किसी तीसरे के साथ अफेयर चल रहा है।