हापुड़ में हुए लाठीचार्ज को लेकर वकीलों में आक्रोश, स्वास्थ भवन पर किया प्रदर्शन
हज़रातगंज के परिवर्तन चौक चौराहे के पास अधिवक्ताओं ने जमकर किया प्रदर्शन

हापुड़ I उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में तीन दिन पहले महिला वकील में और पुलिस के सिपाही का विवाद हो गया थाI जिसको लेकर लखनऊ के हजरतगंज सहित बुधवार को प्रदेश भर के अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। यूपी में हाईकोर्ट लखनऊ बेंच समेत अधिकांश जिला अदालतों में न्यायिक कार्य नहीं हो रहा है। अदालती कामकाज आज लगभग पूरी तरह से ठप है। वकीलों की एसोसिएशन अधिकारियों पर कार्रवाई किए जाने का दबाव बनाए हुए है
वहीं, इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ थाI सड़क पर काफी विवाद होने के बाद पुलिस ने महिला अधिवक्ता और उनके पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थीI हापुड़ बार एसोसिएशन ने मंगलवार को पुलिस पर फर्जी रिपोर्ट लिखने का आरोप लगाते हुए तहसील चौराहे पर जाम लगा दियाI जाम की सूचना मिलने पुलिस जाम खुलवाने का प्रयास करने लगीIयहां पर पुलिस वालों में औऱ अधिवक्ताओं में खींचतान होने लगीI इसके बाद पुलिस वालों ने वकीलों पर लाठी चार्ज कर जाम खुलवायाI इसी घटना के विरोध में मंगलवार दोपहर बाद मेरठ कचहरी में भी वकीलों ने हंगामा कर दियाI
अधिवक्ताओं ने कचहरी में तैनात पुलिस कर्मियों को कचहरी के बाहर निकाल दिया औऱ जमकर हंगामा काटाI इस हंगामें से भयंकर जाम लग गयाI हापुड़ में वकीलों पर हुई लाठीचार्ज का मामला अब बढ़ता ही जा रहा हैI वकीलों पर हुई लाठीचार्ज को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वकीलों ने कल न्यायिक कार्य नहीं करने का निर्णय लिया है. हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर वकीलों में काफी रोष हैI इसी के विरोध में हापुड़ में न्यायिक कामकाज पूरी तरह से ठप रहेगाI वकील लाठीचार्ज मामले में पुलिस पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैंI
आरोप है कि वकील पुलिस और पब्लिक के लोगों से मारपीट करने लगे, जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए वकीलों को खदेड़ दियाI पुलिस के लाठीचार्ज में तीन पुलिसकर्मी और तीन वकील घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए हापुड़ सीएचसी में भर्ती कराया गया हैI
गौरतलब है कि 25 अगस्त को एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कार सवार गाजियाबाद की एक महिला वकील अपने पिता के साथ बाइक पर सवार सिपाही से न सिर्फ अभद्रता कर रही थी, बल्कि उसने सिपाही की वर्दी पर लगी नेमप्लेट को भी नोंच लिया थाI इसके बाद वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने सिपाही की तहरीर पर महिला वकील और उसके पिता के खिलाफ सिपाही से मारपीट करने, वर्दी फाड़ने सहित अन्य तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लियाI
महिला वकील और उसके पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने से हापुड़ बार एसोसिएशन के वकील नाराज हो गए. उनका कहना था कि सिपाही महिला वकील की गाड़ी का पीछा और उससे छेड़छाड़ कर रहा थाI पुलिस ने इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की. वकीलों ने आरोप लगाया कि जब वह इसकी शिकायत दर्ज कराने नगर कोतवाली पहुंचे, तो यहां कोतवाली इंस्पेक्टर ने उनसे अभद्रता की. महिला वकील की एफआईआर दर्ज कराने और इंस्पेक्टर को हटवाने की मांग पर वकील अड़ गएI
मंगलवार को हापुड़ बार एसोसिएशन और गाजियाबाद बार एसोसिएशन के वकीलों ने हापुड़ जिला न्यायालय पर जमा होकर काम बंद हड़ताल कर प्रदर्शन करना शुरू कर दियाI प्रदर्शनकारी वकील तहसील चौराहे पर आ गए और यहां उन्होंने जाम लगा दियाI जाम की वजह से वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईंI मौके पर सीओ सिटी अशोक सिसोदिया अपने साथ पुलिस फोर्स को लेकर वकीलों को समझाने के लिए पहुंचे तो वकील सीओ से भी भिड़ गएI पुलिस और वकीलों के बीच जमकर नोकझोंक हुईI
इसके बाद प्रदर्शनकारी वकील कोतवाली पहुंच गएI आरोप है कि यहां भी वकीलों ने हवालात के बाहर कुर्सियों को तोड़-फोड़ करना शुरू कर दियाI इतना ही नहीं वकीलों ने आम राहगीरों और पुलिसकर्मियों से मारपीट करनी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए वकीलों को खदेड़ दियाI
पुलिस की ओर से जमकर लाठीचार्ज किया गयाI इस लाठीचार्ज में तीन वकील घायल हुए हैं. इस पूरे मामले पर एएसपी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि वकील प्रदर्शन करने के साथ-साथ कोतवाली में जाकर कुर्सियां तोड़-फोड़ करने लगे और राहगीरों के अलावा पुलिस से मारपीट करने लगेI जिस पर पुलिस ने बल प्रयोग किया और लाठीचार्ज करते हुए वकीलों को खदेड़ दिया. वकीलों की तरफ से की गई हाथापाई में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैंI जबकि तीन से चार वकील लाठीचार्ज में घायल बताये जा रहे हैI सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया हैI पूरे मामले को लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है I