एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भारत ने चीन को 7-2 से रौंदा
भारत के लिए हरमनप्रीत ने 5वें और 8वें मिनट में, जबकि वरुण कुमार ने 19वें और 30वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल दागे

चेन्नई। भारतीय हॉकी टीम ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह और वरुण कुमार के दो-दो गोल की मदद से मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में चीन को 7-2 से रौंदकर विजयी आगाज की I भारत के लिए हरमनप्रीत ने पांचवें और आठवें मिनट में, जबकि वरुण कुमार ने 19वें और 30वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल किये।
भारत मध्यांतर में छह गोल से आगे था। उसने पहले दो क्वार्टर में तीन तीन गोल किए। टीम की ओर से सुखजीत सिंह ने 15वें मिनट, आकाशदीप सिंह ने 16वें मिनट और मंदीप सिंह ने 40वें मिनट में गोल दागे। आकाशदीप के मैदानी गोल के अलावा भारत के सभी गोल पेनल्टी कॉर्नर से हुए।
चीन के लिए वेनहुई ई ने 18वें और जिशेंग गाओ ने 25वें मिनट में गोल किये। चौथे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ। भारत का सामना अब अपने दूसरे मैच में शुक्रवार को जापान से होगा। भारत के उपकप्तान हार्दिक सिंह ने कहा है कि पेनल्टी कॉर्नर मेजबान टीम की ताकत है और एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी में वे इसका पूरा इस्तेमाल करेंगे ।
A astounding spectacle from start to finish! Witness the intense moments from our battle.🔥
.
.#Hockeylndia #IndiaKaGame #HACT2023 @CMO_Odisha @IndiaSports @IndiaSports @Media_SAI @CMOTamilnadu @FIH_Hockey @asia_hockey pic.twitter.com/khW3qyEoTR— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 3, 2023
भारत ने पहले मैच में चीन को 7 . 2 से हराया और छह गोल पेनल्टी कॉर्नर के जरिये हुए। हार्दिक ने मैच के बाद कहा ,‘पेनल्टी कॉर्नर हमारी ताकत हैं। हम उसका पूरा इस्तेमाल करेंगे। हमें खुशी है कि पेनल्टी पर गोल हो रहे हैं।’ उन्होंने कहा ,‘हमारा लक्ष्य पेनल्टी कॉर्नर की दर बेहतर रखना और कम से कम दो या तीन गोल उसके जरिये करना है। इसके अलावा हर क्वार्टर में मौके बनाने हैं।’
भारतीय टीम मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम की नयी टर्फ पर पहला टूर्नामेंट खेल रही है और हार्दिक ने इस मैदान के बारे में सकारात्मक राय दी। उन्होंने कहा ,‘टर्फ बहुत अच्छी है। तमिलनाडु सरकार बधाई की पात्र है जिसने इतना अच्छा काम किया । पूरी टीम यहां खेलकर खुश है।’
हार्दिक ने कहा ,‘हमारे लिये कोई टीम कमजोर नहीं है।हर टीम समान है और हम उसी रणनीति के साथ उतरेंगे। जापान की मैन टू मैन मार्किंग अच्छी है और हमें उसका जवाब देना होगा।’ मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन ने कहा ,‘‘हमने इस मैच में रोटेशन का बखूबी इस्तेमाल किया। यह नयी पिच है और हमने इस पर अभ्यास किया था। मैच दर मैच यह बेहतर होती जायेगी। मुझे पिच पसंद आई।’