नीरज के स्वर्ण पदक जीतने पर गांव में खुशी का माहौल, CM खट्टर-मान ने दी बधाई
निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद एक ही समय पर ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप जीतने वाले नीरज दूसरे भारतीय

चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की पुरुष भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के लिए सोमवार को नीरज चोपड़ा की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने एक बार फिर से इतिहास रच कर हम सभी को गौरवान्वित किया है।चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला भारतीय बनकर रविवार को एक बार फिर इतिहास रच दिया। उन्होंने बुडापेस्ट में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ यह उपलब्धि हासिल की।
खट्टर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि भारत के चमकते सितारे नीरज चोपड़ा को मेरी हार्दिक बधाई, जिन्होंने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला भारतीय एथलीट बनकर एक बार फिर इतिहास रच दिया है। नीरज ने 88.17 मीटर के शानदार भाला फेंक के साथ रिकॉर्ड तोड़ दिया! हम सभी को आप पर बेहद गर्व है।
My heartiest congratulations to India's shining star @Neeraj_chopra1, who has created history yet again by becoming the first Indian athlete to win the gold medal at the #WorldAthleticsChampionships – breaking records with a spectacular javelin throw of 88.17 meters! We are all… pic.twitter.com/Ss3ezvnpNA
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 27, 2023
नीरज के स्वर्ण पदक जीतने पर पानीपत में उनके गांव खंडरा में जश्न का माहौल है। नीरज के चाचा भीम चोपड़ा ने कहा कि परिवार इस बात को लेकर आश्वस्त था कि वह स्वर्ण पदक जीतेंगे। नीरज के करियर को आकार देने में अहम भूमिका निभाने वाले भीम चोपड़ा ने बतया कि उन्होंने इस प्रतियोगिता में अपने देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने का सपना पूरा किया है।
नीरज के चाचा ने कहा कि परिवार के सभी सदस्य जश्न मना रहे हैं। ग्रामीण पूरी रात जागते रहे और अब वे हमारे घर पर इकट्ठा हुए हैं और अन्य हिस्सों से भी लोग यहां पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीरज के माता-पिता भी उसकी उपलब्धि पर बहुत खुश हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं। खंडरा के कई ग्रामीणों ने कहा कि नीरज चोपड़ा की कड़ी मेहनत ने उन्हें यह परिणाम दिया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी स्वर्ण पदक जीतने के लिए नीरज चोपड़ा की सराहना की। मान ने एक्स पर लिखा भारत के नीरज चोपड़ा ने बुडापेस्ट में चल रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया। नीरज ने 88.17 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। देश को नीरज पर हमेशा गर्व है। चकदे इंडिया।
ਬੁੱਢਾਪੈਸਟ ‘ਚ ਚੱਲ ਰਹੀ ਵਿਸ਼ਵ ਅਥਲੈਟਿਕ ਚੈਪੀਅਨਸ਼ਿਪ ‘ਚ ਭਾਰਤ ਵੱਲੋਂ ਨੀਰਜ ਚੋਪੜਾ ਨੇ ਇਤਿਹਾਸ ਰਚ ਦਿੱਤਾ ਹੈ…ਨੀਰਜ ਨੇ 88.17 ਮੀਟਰ ਦੂਰ ਨੇਜਾ ਸੁੱਟ ਕੇ ਸੋਨ ਤਮਗਾ ਭਾਰਤ ਦੇ ਨਾਮ ਕੀਤਾ ਹੈ…ਦੇਸ਼ ਨੂੰ ਨੀਰਜ ‘ਤੇ ਹਮੇਸ਼ਾ ਮਾਣ ਹੈ …
ਚੱਕਦੇ ਇੰਡੀਆ.. pic.twitter.com/17OGvy0Cz1
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) August 28, 2023
25 वर्षीय चोपड़ा ने पहला प्रयास फाउल रहने के बाद दूसरे में सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका । इसके बाद उन्होंने 88.17 मीटर, 86.32 मीटर, 84.64 मीटर, 87.73 मीटर और 83.98 मीटर के थ्रो फेंके।पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82 मीटर के सत्र के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत और चेक गणराज्य के याकूब वालेश ने कांस्य पदक जीता जिनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 86.67 मीटर का था ।
चोपड़ा ने फाउल के साथ शुरू किया लेकिन दूसरे प्रयास में बढत बनाई जो अंत तक कायम रही । पाकिस्तान के नदीम भी तीसरे दौर के बाद दूसरे स्थान पर आ गए और आखिर में पहले दो स्थान इन्हीं दोनों को मिले । निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद एक ही समय पर ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप जीतने वाले चोपड़ा दूसरे भारतीय बन गए । बिंद्रा ने 23 वर्ष की उम्र में विश्व चैम्पियनशिप और 25 वर्ष की उम्र में ओलंपिक स्वर्ण जीता था ।