दूसरे दिन फिल्म ग़दर -2 और ओएमजी-2 ने इतने करोड़ कमाये
दोनों ही फिल्मों ने दूसरे दिन अपनी कमाई में बढ़त हासिल करते हुए यह साबित कर दिया कि कंटेंट में जोर हो तो बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड अपने आप बेहतर हो जाता है।

मनोरंजन डेस्क I 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई दो बड़ी फिल्मों की कमाई ने बॉलीवुड में एक नई जान फूंक दी है। हम बात कर रहे हैं सनी देओल की गदर 2 (Gadar 2) और अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी की ओएमजी 2 (OMG 2)की। दोनों ही फिल्मों ने दूसरे दिन अपनी कमाई में बढ़त हासिल करते हुए यह साबित कर दिया कि कंटेंट में जोर हो तो बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड अपने आप बेहतर हो जाता है।
रिपोर्ट के मुताबिक गदर 2 ने शनिवार को 43 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। वहीं ओएमजी 2 ने भी शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 से ज्यादा करोड़ जुटाए।बॉलीवुड के व्यापार को करीब से देखने वाले तरण आदर्श ने शनिवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट साझा की है। तरण ने बताया कि गदर 2 ने शनिवार को 43.08 करोड़ का बिजनेस किया है। पहले दिन इस फिल्म ने 40.10 करोड़ कमाए थे। ऐसे में इसकी कुल कमाई 83.18 करोड़ हो चुकी है।
बात करें पंकज त्रिपाठी और अक्षय की फिल्म ओएमजी 2 की तो इसने भी शनिवार शानदार कमाई की। तरण के मुताबिक, ओएमजी 2 ने शुक्रवार जहां 10.26 करोड़ की कमाई की थी,वहीं शनिवार इसने 15.30 करोड़ का कलेक्शन किया। इसकी कुल कमाई 25.56 करोड़ पहुंच गई है। तरण आदर्श ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के संग्रह भी साझा किए हैं। तरण ने बताया कि तीसरे सप्ताह की शनिवार इसने 3.70 करोड़ कमाए। अबतक कुल 128 करोड़ कमा चुकी है।