मां ने मासूम बेटा-बेटी को फांसी के फंदे से लटकाकर खुद दी जान

लखनऊ । गौतमपल्ली के मार्टिनपुरवा में 26 वर्षीय सौम्या ने गुरुवार देर रात दुधमुंही बेटी अंशू और तीन साल के बेटे विराट को फंदे से लटकाकर खुद भी फांसी लगा ली।
घटना के समय पति रवि कुमार काम पर गया था। देर रात करीब दो बजे लौटा तो उसे कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। खटखटाने के बाद भी जब उसे उत्तर नहीं मिला तो खिड़की से अंदर देखा तो हैरान रह गया। आनन फानन दरवाजा तोड़ा तो देखा कि तीनों के शव कमरे में टीनशेड के लोहे के एंगल में लटके है । जिसे देखकर गस्त खाकर गिर गया।
जानकारी मिलने से पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और तीनों को फंदे से उतार कर सिविल अस्पताल ले गयी। जहां डाक्टरो ने सौम्या और दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर रिकेश कुमार सिंह ने बताया कि रवि मूल रूप से बिहार के छपरा का रहने वाला है। घर वालों को सूचना दे दी गई है।
प्राथमिक जांच में पता चला कि आर्थिक तंगी से त्रस्त होकर आत्महत्या की है। रवि कैसरबाग स्थित एक होटल में सुरक्षा गार्ड है। दोनों एक साल से मार्टिनपुरवा में रमेश कुमार के मकान में किराए पर रह रहे थे। घटना से जुड़े अन्य बिंदुओं पर जांच जारी है ।