उन्नाव : किसान की धारदार हथियार से हत्या, केस दर्ज
पुलिस मामले की जाँच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाएगी

उन्नाव। उन्नाव जिले के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किसान की हत्या कर दी गयी है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार मूलत: ऊगू नगर पंचायत निवासी रामखेलावन (50) पिछले चार साल से अपनी मां राजरानी के साथ फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के मिट्ठूखेड़ा गांव में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि रामखेलावन शनिवार शाम करीब सात बजे घर के बाहर मशीन से मवेशियों के लिए चारा काट रहा था, तभी उसकी कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सफीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) ऋकांत शुक्ला ने बताया, मृतक की मां की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। तहरीर में मृतक के पड़ोसी ज्ञानू को नामजद किया गया है। शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।