उत्तर प्रदेश

व्यवसायिक सम्पत्तियों का ई-आक्सन जल्द, प्राइम लोकेशन के भूखण्ड होंगे उपलब्ध

उपाध्यक्ष डा इन्द्रमणि त्रिपाठी ने व्यवसायिक सम्पत्तियों के निस्तारण के सम्बंध में अधिकारियों के साथ बैठक करके ई-आक्सन की योजना को अंतिम रूप दिया।

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण जल्द ही अपनी विभिन्न योजनाओं में स्थित व्यवसायिक सम्पत्तियों का ई-आक्सन करने जा रहा है। इसमें सुलतानपुर रोड, विभूतिखण्ड व गोमती नगर विस्तार आदि योजनाओं के कई ऐसे बेशकीमती भूखण्ड भी उपलब्ध होंगे, जो इससे पहले नीलामी में कभी नहीं लगाये गये।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा इन्द्रमणि त्रिपाठी ने व्यवसायिक सम्पत्तियों के निस्तारण के सम्बंध में अधिकारियों के साथ बैठक करके ई-आक्सन की योजना को अंतिम रूप दिया। इस बैठक में सचिव पवन कुमार गंगवार व अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।उपाध्यक्ष डा इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि इस बार प्राधिकरण की व्यवसायिक सम्पत्तियों का ई-आक्सन बेहद खास रहेगा। इसमें शहर के पाश इलाकों में प्राइम लोकेशन पर स्थित व्यवसायिक भूखण्डों को नीलामी में लगाया जाएगा।

हाल ही में हुई प्राधिकरण बोर्ड की 178वीं बैठक में व्यवसायिक भूखण्डों की दरों को भी कम किया गया है, जिससे क्रेताओं का रूझान बढ़ेगा।उपाध्यक्ष ने बताया कि शारदा नगर योजना के रजनीखण्ड में लोकल शाप के लिए आरक्षित 163 वर्गमीटर से लेकर 214 वर्गमीटर क्षेत्रफल तक के 06 व्यवसायिक भूखण्ड को 40,000 हजार रूपये प्रति वर्गमीटर की दर से ई-आक्सन में लगाया जा रहा, जोकि उक्त क्षेत्र में करीब-करीब आवासीय भूखण्ड की बाजार कीमत के बराबर है।

उक्त भूखण्ड खरीदने वाले क्रेताओं को निर्माण कार्य के लिए 1.50 का एफएआर मिलेगा। इसी तरह कानपुर रोड योजना के सेक्टर-ओ में भी लोकल शाप के भूखण्डों को ई-आक्सन में लगाया जाएगा।उपाध्यक्ष डा इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि इसके अलावा प्राइम लोकेशन पर स्थित ऐसे कई बेशकीमती भूखण्ड भी इस ई-आक्सन में लगाये जाएंगे, जोकि पहले कभी नीलामी में नहीं लगाये गये। इसमें सुलतानपुर रोड पर ग्रीन बेल्ट से सटा हुआ 1,382 वर्गमीटर क्षेत्रफल का भूखण्ड भी शामिल किया जा रहा है, जिसमें होटल भी अनुमन्य किया जाएगा।

वहीं, डाॅयल 112 के बगल में लगभग 21,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल के 02 भूखण्ड कम्यूनिटी फैसेलिटीज उपयोग के साथ लांच किये जा रहे हैं। इसके अलावा विभूतिखण्ड में 24 मीटर रोड पर स्थित 5,971 वर्गमीटर का व्यवसायिक भूखण्ड, गोमती नगर विस्तार में सरस्वती अपार्टमेंट के बगल में ग्रुप हाउसिंग के लिए 2,987 वर्गमीटर का भूखण्ड, शहीद पथ पर एक-एक हजार वर्गमीटर के तीन व्यवसायिक भूखण्ड, गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 में 4,150 वर्गमीटर के बेशकीमती भूखण्ड इस ई-आक्सन में उपलब्ध होंगे।

  • सीबीडी के भूखण्डों में मिश्रित भू-उपयोग
    उपाध्यक्ष डा इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि गोमती नगर विस्तार में इकाना स्टेडियम व प्लासियो माॅल के पास सीबीडी योजना में 3,715 वर्गमीटर से लेकर 10,136 वर्गमीटर क्षेत्रफल तक के 08 व्यवसायिक भूखण्डों को ई-नीलामी में लगाया जाएगा। यह सभी भूखण्ड मिश्रित भू-उपयोग के साथ उपलब्ध होंगे, जिससे इन सम्पत्तियों का आवासीय, व्यवसायिक या फिर कम्यूनिटी फैसेल्टीज आदि में इस्तेमाल किया जा सकेगा।
  • स्कूल के लिए भूखण्ड खरीदने का मौका
    उपाध्यक्ष ने बताया कि ई-आक्सन में स्कूलों व टेक्निकल एजुकेशन इंस्टीट्यूट के लिए भी भूखण्ड खरीदने का अवसर मिलेगा। इसके अंतर्गत सी0जी0 सिटी, सीतापुर रोड स्थित प्रियदर्शिनी योजना, कानपुर रोड योजना और गोमती नगर विस्तार में स्कूलों के लिए आरक्षित भूखण्डों को भी नीलामी में लगाया जाएगा।
  • इन योजनाओं के व्यवसायिक भूखण्डों पर लगेगी बोली
    इसके अलावा गोमती नगर योजना में 40 व्यवसायिक भूखण्ड, गोमती नगर विस्तार में 19, सीजी सिटी में 10, ट्रांसपोर्ट नगर योजना में 13, हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना में 32, जानकीपुरम/विस्तार योजना में 15, प्रियदर्शिनी योजना के 01 व्यवसायिक भूखण्ड को ई-नीलामी में लगाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button