सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम सूर्यपाल गंगवार ने सुनी लोगों की समस्याएं
डीएम ने शिकायतों को तत्काल निस्तारण एवं गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई के लिए निर्देशित किया

रिपोर्टर – शिवा शर्मा
लखनऊ। लखनऊ की सदर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजित किया गया।शनिवार को आयोजित हुई संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता डीएम सूर्यपाल गंगवार द्वारा की गई। इस सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी के साथ डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक,एसडीएम सदर,तहसीलदार समेत सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व उनके अधीनस्थ मौजूद रहे। इस दौरान डीएम सूर्यपाल गंगवार ने लोगों की शिकायतों को सुनकर तत्काल निस्तारण एवं गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम एवं तीसरे शनिवार को तहसील में किया जाता है। माह के पहले शनिवार को सदर तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान आयोजित हुआ था । इस सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
वहीं शनिवार को तहसील में पहुंचे फरियादियो ने डीएम से मिलकर अपनी समस्याओ को दूर करने की जिला प्रशाशन से गुहार लगाईं। इस दौरान डीएम सूर्यपाल गंगवार ने सम्बंधित अधिकारी को सामने बुलारकर फरियादी के सामने ही जल्द उसकी समस्या निस्तारण करने के निर्देश दिए।
डीएम के मुताबिक ज़मीन,बिजली कनेक्शन,नगर निगम समेत अन्य मामलो से जुटी शिकायतों की सुनवाई करते हुए संधान दिवस में पहुंचे फरियादियो की सुनवाई कर उनके निस्तारण के आदेश दिए गए।
उन्होंने ये भी बताया की सरकारी ज़मीन के कब्जेदारी की शिकायत के लिए सभी तहसील के एसडीएम को आदेश दिए गए है की सभी को कब्ज़ा मुक्त कराकर उसका रेजिस्ट्रेशन कर उस पर अमल किया जाए ।