नगराम रोड पर 40 बीघा में अवैध ड्रीम वैली पर चला बुलडोजर
सहायक अभियंता ने बताया कि स्थल पर आरसीसी रोड बनी हुई थीं, जिन्हें पर्याप्त संसाधन के साथ पुनः अभियान चलाकर ध्वस्त किया जाएगा।

लखनऊ। शनिवार को एलडीए प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने पीजीआई थानाक्षेत्र में नगराम रोड पर लगभग 40 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से विकसित की जा रही ड्रीम वैली कालोनी के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की।
प्रवर्तन जोन-2 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि मेसर्स लखनऊ हाईट्स इन्फ्राजोन प्रालि के साजिद खान, राजेश साहू, विनय कुमार गुप्ता व अन्य द्वारा नगराम रोड पर ग्राम-सरथुवा में लगभग 40 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए ड्रीम वैली नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी।
प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। उक्त आदेश के अनुपालन में शनिवार को सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता नागेन्द्र मिश्रा व उस्मान अली द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध कालोनी के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी। सहायक अभियंता ने बताया कि स्थल पर आरसीसी रोड बनी हुई थीं, जिन्हें पर्याप्त संसाधन के साथ पुनः अभियान चलाकर ध्वस्त किया जाएगा।