उत्तर प्रदेशलखनऊ
Trending
ब्रेकिंग : UP में 9 IPS अफसरों के ट्रांसफर, ATS चीफ बने मोहित अग्रवाल, देखे लिस्ट

लखनऊ I उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है I योगी आदित्यनाथ की सरकार ने शनिवार को नौ आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया I तबादला लिस्ट के अनुसार कानपुर के पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदण्ड हटाये गएI वहीं बीपी जोगदण्ड 1090 के ADG बनाये गये है I
ADG आगरा रहे राजीव कृष्णा को ADG सतर्कता अधिष्ठान भेजा गया ADG अनुपम कुलश्रेष्ठ को ADG आगरा भेजा गयाI आर के स्वर्णकार को कानपुर का पुलिस कमिश्नर बनाया गया I मोहित अग्रवाल को ADG ATS बनाया गयाI नवीन अरोड़ा को ADG टेक्निकल सर्विसेज बनाया गयाIबीडी पाँल्सन को ADG ट्रैफिक बनाया गयाI डॉ संजीव गुप्ता को गृह सचिव उप्र शासन बनाया गयाI एल आर कुमार को DIG लॉ एंड आर्डर यूपी बनाया गया I